चूरू. फसल बीमा के क्लेम सहित 12 मांगों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी की ओर से धरना दिया गया. धरने के बाद किसान सभा ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
इस मौके पर किसान सभा की चूरू तहसील ईकाई से जुड़े कई किसान मौजूद रहे. वहीं कलेक्ट्रेट के सामने अम्बेडकर पार्क में बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं के लिए एक होकर संघर्ष करने की शपथ भी ली गई. किसानों का कहना है, कि उनका ये संघर्ष बीमा क्लेम नहीं मिलने तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
ये हैं प्रमुख मांगें :
- चूरू तहसील के किसानों को साल 2017, 2018 की रबी की फसल के साथ ही साल 2018, 2019 की खरीफ की फसल का बीमा क्लेम दिया जाए.
- बेसहारा पशुओं से खेती की सुरक्षा की जाए.
- ग्वारपाठे की फसल सरकार उचित दर पर खरीदे.
- किसानों का पूरा कर्जा माफ करें.
- किसानों को कृषि के लिए 8 घंटे बिजली दी जाए.
- चूरू तहसील को नहर से जोड़ा जाए.
- नरेगा को खेती से जोड़ा जाए.
- देश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.