चूरू. 5 दिसम्बर से जिला कलेक्ट्रेट के सामने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. 2017-18 का बकाया फसल बीमा क्लेम और मुआवजे की मुख्य मांगों को लेकर किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- ग्रामीण जितने जागरूक होंगे उतना ही योजनाओं का लाभ मिलेगाः डॉक्टर सीपी जोशी
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि चूरू तहसील के किसानों को बकाया खरीफ और रबी फसल के बीमा क्लेम और फसल खराबे का मुआवजा एलोवेरा की फसल का समर्थन मूल्य तय करने व किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की मांग की गयी. किसानों ने अपनी मांगे नहीं माने जाने तक अपना धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी. बता दें कि जिले की तारानगर, सादुलपुर, सुजानगढ़, चूरू तहसील के किसानों का बीमा कंपनियों ने करोड़ों का बीमा क्लेम रोक रखा है.