चूरु. जिले के अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले बकाया बीमा क्लेम सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे चूरू तहसील के किसानों का धरना जिला कलेक्ट्रेट के आगे तीसरे दिन भी जारी रहा. बकाया बीमा क्लेम सहित आवारा पशुओं की समस्या से निजात और फसलों की सिंचाई हेतु कृषकों को आठ घंटे बिजली देने की मांग सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर इन किसानों ने सोमवार को अपने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की थी.
पढ़ें: चूरूः परिजनों की डांट से नाराज बालक ने छोड़ा घर, रतलाम में किया गया दस्तयाब
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि बीमा कम्पनियां उनके साथ धोखा कर रही है और किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है. उनका कहना है कि वे तबतक संघर्ष करेंगे जबतक उनकी मांगे नही मानी जाती है.
धरने पर बैठे किसानों की मांगे...
- खरीफ 2017-18 का मुआवजा व फसल बीमा क्लेम.
- रबी 2017-18 का फसल बीमा क्लेम तुरंत दिया जाए.
- चूरु तहसील को नहर से जोड़ा जाए.
- मनरेगा को खेतों से जोड़ा जाए.
- 200 दिन काम और 300 रुपए मजदूरी दी जाए.
- सभी स्कूल, कॉलेजों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद को भरा जाए.
- किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए.
- स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए.
- राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों को वापस लिया जाए.
- केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई गैस सिलेंडर की दरों को भी वापस लिया जाए.