तारानगर (चूरू). जिले के तारानगर में मुकेश नाम के युवक की कथित हत्या के मामले में परिजनों और अनुसूचित जाति जनजाति कार्यसमिति ने पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया. समिति के लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी.
पढ़ें: हनुमानगढ़: नाबालिग से जबरन शादी और दुष्कर्म का मामला, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
क्या है पूरा मामला
7 सितंबर को तारानगर के वार्ड 18 निवासी मुकेश घायल अवस्था में शराब ठेकेदार के घर के आगे पड़ा मिला था. जिसके बाद परिजनों ने मुकेश को तारानगर अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया. जहां मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मुकेश की पीठ पर चोट के निशान थे. परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया.
जांच अधिकारी राधेश्याम थालौड का कहना है कि एसएफएल जांच आने के बाद ही पता चल सकेगा की मृतक की पीठ में चोट किस कारण से लगी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इतने दिन बाद भी मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.