चूरू. पंचायत समिति में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया है, लेकिन मामले को लेकर कोई कुछ खुल कर बोल नहीं रहा है. पंचायत समिति में आपसी मतभेदों की बात को लेकर बीडीओ और जनप्रतिनिधि चूरू एसपी तक पहुंच गए हैं. जब मीडिया कर्मियों ने पंचायत समिति प्रधान और बीडीओ से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि पंचायत समिति परिसर में असामाजिक तत्व गाड़ियां लेकर पहुंचते हैं और कई देर तक गाड़ियां परिसर में खड़ी रहती है. इस संबंध में एसपी साहब से वार्ता की है.
चूरू एसपी नारायण टोग्स कहते हैं कि पंचायत समिति में बुधवार को बैठक हुई थी. उसके बाद से जनप्रतिनिधियों और बीडीओ के बीच मतभेद थे. उसको लेकर चर्चा की अन्य मामलों पर उन्होंने मेरे से बात की, तो मैने उन्हें कलेक्टर साहब और सीओ जिला परिषद से बात करने को कहा. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था या सुरक्षा की दृष्टि से कोई अगर इस्यु हो तो मुझे बताए.
यह भी पढ़ें- जोधपुर ACB ने गुड़ामालानी SDM को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, सरकारी ड्राइवर भी गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि मैंने दोनों पक्षों से कहा है कि अगर कोई अपराध घटित हुआ हो तो आप मुझे लिखित में दो, कारवाई होगी. इस पर दोनों पक्षों ने मना कर दिया. भले ही बीडीओ और जनप्रतिनिधियों ने कैमरे के आगे कुछ भी होने से मना किया हो, लेकिन पंचायत समिति में हुए विवाद की चर्चा शहर में तेजी से फैली और एसपी ऑफिस के बाहर सरपंचों और जनप्रतिनिधियों के अलावा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है.