चूरू. जिले के लोगों का उनके जीवन से जुड़े विशेष मौकों को एन्जॉय करने का तरीका बदल रहा है. अब लोग फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ चूरू पुलिस लाइन स्थित आपणी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के साथ स्पेशल डे सेलिब्रेट करते हैं. ये बच्चे झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं. यहां हर रोज स्पेशल डे सेलिब्रेट किए जाते हैं.
जन्मदिन या दूसरे मौकों पर किसी पार्टी में जाना और एन्जॉय करना यह बच्चे कभी सोच ही नहीं सकते हैं, लेकिन चूरू के लोगों की बदली हुई सोच का ही परिणाम है, कि आपणी पाठशाला अब स्पेशल डे सेलिब्रेट करने का पॉइंट बनती जा रही है. यहां लगभग रोजाना ही स्पेशल डे सेलिब्रेट किए जा रहे हैं.
स्पेशल पार्टी में बच्चों को मिलते हैं स्पेशल गिफ्ट
आपणी पाठशाला में स्पेशल डे की पार्टी में यहां के बच्चे डांस करने के साथ ही खूब मस्ती भी करते हैं. बाकायदा केक काटा जाता है और मिठाई खिलाई जाती है. लंच भी होता है और बच्चों को गिफ्ट भी दिए जाते हैं.
जरूरत के हिसाब से बदलते जाते हैं गिफ्ट
यहां दिए जाने वाले गिफ्ट मौसम या जरूरत के हिसाब से बदलते रहते हैं. बच्चों को कपड़े, जूते, ऊनी कपड़े और स्टडी मटेरियल गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं. कुछ लोग स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी ऐसे मौकों पर मदद कर रहे हैं. जिसमें पंखें, कूलर, चेयर्स, टेबल्स और ऐसी ही कई प्रकार की दूसरी चीजें शामिल हैं.
दिल को सुकून... तो जरूरतमंदों को मदद
आपणी पाठशाला में विशेष मौकों पर आए ज्यादातर लोगों का कहना है, कि ऐसे अवसरों पर इन बच्चों के बीच आने से दिल को सुकून मिलता है और जरूरतमंद बच्चों की मदद भी हो जाती है.
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उमेश कुमारी का कहना है, कि वे अपने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करने यहां पहुंचीं. उन्होंने बच्चों को भोजन करवाया है. वहीं अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने आए आशीष शर्मा का कहना है, कि वे पिछले 2 साल से यहां से जुड़े हुए हैं. कुछ दिन पहले बेटी का बर्थडे भी यहीं मनाया था और पत्नी के जन्मदिन के मौके पर बच्चों से खुशियां बांटने आएं हैं.
चूरू के लोगों की ऐसी सोच से ही पता चलता है, कि हमारा देश कितना बदल रहा है. ऐसी ही सोच हर किसी को अपनाने की जरूरत है.