सुजानगढ़ (चूरू). विद्युत निगम ने क्षेत्र के गांवों में विजिलेंस की कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है. विभाग के एईएन नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि दो टीमों के द्वारा विजिलेंस की कार्रवाई की गई है.
एक टीम एक्सईएन धीरा चंद शिवराण के नेतृत्व में थी. जिसमें जेईएन गौतम कुमार शामिल थे. इन्होंने पांच जगह बिजली चोरी पकड़ते हुए करीब 80 हजार रुपये की वीसीआर भरी. दूसरी टीम एईएन नरेंद्र कुमार पारीक के नेतृत्व में थी, जिसमें जेईएन अरुण कुमार उनके साथ थे.
इन्होंने सारोठिया, मारोठिया, गनोड़ा में करीब नौ जगहों पर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी और 9 लाख 85 हजार रूपये की वीसीआर भरी. पारीक ने बताया कि सारोठिया में दुकानदार रूपाराम को दूसरी बार बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. जिसकी 6 लाख 97 हजार रुपये की वीसीआर भरी गई है.
पढ़ेंः जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश
इसके खिलाफ चूरू स्थित विद्युत निगम के थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. पारीक ने बताया कि तीन दिन में वीसीआर की राशि जमा नहीं करवाने पर अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.