चूरू. जिलामुख्यालय की बकरा मंडी में 6 जनवरी को हुई एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी भाटा जंग मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए वारदात के बाद से फरार चल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. बता दें कि जिला मुख्यालय पर करीब दो माह पहले हुए इस खूनी सघर्ष का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो के बाद से पुलिस दर्ज मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी. मोहल्ला व्यापारियान स्थित बकरा मंडी में बकरा बेचने की बात को लेकर शुरू हुए दो पक्ष में विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया था. एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी भाटा, सरियों से हुए इस खूनी सघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- टोंक: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, दुष्कर्म मामले में राजीनामा के लिए बुलाया था...Video Viral
कोतवाली थाने के एएसआई गिरधारीलाल ने बताया कि मामले में 23 फरवरी को चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मंगलवार को फरार चल रहे आरोपी वार्ड संख्या 27 निवासी सलीम, जावेद, उमर, अजीज, इशाक अली, इरफान, नदीम और आसिफ को गिरफ्तार किया है.