ETV Bharat / state

चूरू के नेचर पार्क में अब चलेगा ई-रिक्शा, बुजुर्ग और दिव्यांग कर सकेंगे सवारी

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:11 AM IST

चूरू में स्थित नेचर पार्क में अब ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध होगी. भाजपा विधायक दल के नेता राजेंद्र राठौड़ ने नेचर पार्क में ई- रिक्शा चलाकर इस योजना का शुभारंभ किया और कहा कि इससे बुजुर्ग और दिव्यांगों को बहुत लाभ होगा.

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए नेचर पार्क में अब ई-रिक्शा की सुविधा

चूरू. जिले के नेचर पार्क में अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को ई- रिक्शा की सुविधा मिलेगी. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नेचर पार्क में ई- रिक्शा चलाकर इस योजना का शुभारंभ किया है. बता दें कि नेचर पार्क राजस्थान के सबसे बड़े पार्कों में शामिल है. यहां लगभग पौने दो किलोमीटर का वॉकिंग ट्रैक है.

पढ़ें- कोलायत के भूमिहीन किसानों को जल्द मिलेगी कृषि भूमि : मंत्री भंवर सिंह भाटी


नेचर पार्क के काफी दूर में फैले हुए होने के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग पूरे पार्क में नहीं घूम सकते थे. ऐसे में अब ई-रिक्शा की सुविधा मिलने से बुजुर्ग और दिव्यांग पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. शुरुआत अभी दो ई-रिक्शा से ही की गई है, बाद में जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.

पढ़ें- प्रवासी बीकानेरी लोगों को फिर से अपनी माटी से जोड़ेगा बीकानेर फाउंडेशन


ई- रिक्शा योजना के शुभारंभ से पहले राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेचर पार्क उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर एक पौधा लगाने की अपील की. राठौड़ ने उदाहरण दिया कि जब वे 1980 में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे. उस समय जो पौधे लगाए गए थे वह आज पेड़ के रूप में खड़े हैं. पौधा लगाकर पेड़ बनाने में व्यक्ति के मन को सुकून मिलता है.

राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि नेचर पार्क में आज से ई रिक्शा की सुविधा शुरू की गई है. ऐसे में जो लोग चलने में असमर्थ हैं वह भी अब नेचर पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. यह पार्क आने वाले समय में देश के श्रेष्ठ पार्कों के रूप में उदाहरण के रूप में सामने आएगा.

चूरू. जिले के नेचर पार्क में अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को ई- रिक्शा की सुविधा मिलेगी. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नेचर पार्क में ई- रिक्शा चलाकर इस योजना का शुभारंभ किया है. बता दें कि नेचर पार्क राजस्थान के सबसे बड़े पार्कों में शामिल है. यहां लगभग पौने दो किलोमीटर का वॉकिंग ट्रैक है.

पढ़ें- कोलायत के भूमिहीन किसानों को जल्द मिलेगी कृषि भूमि : मंत्री भंवर सिंह भाटी


नेचर पार्क के काफी दूर में फैले हुए होने के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग पूरे पार्क में नहीं घूम सकते थे. ऐसे में अब ई-रिक्शा की सुविधा मिलने से बुजुर्ग और दिव्यांग पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. शुरुआत अभी दो ई-रिक्शा से ही की गई है, बाद में जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.

पढ़ें- प्रवासी बीकानेरी लोगों को फिर से अपनी माटी से जोड़ेगा बीकानेर फाउंडेशन


ई- रिक्शा योजना के शुभारंभ से पहले राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेचर पार्क उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर एक पौधा लगाने की अपील की. राठौड़ ने उदाहरण दिया कि जब वे 1980 में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे. उस समय जो पौधे लगाए गए थे वह आज पेड़ के रूप में खड़े हैं. पौधा लगाकर पेड़ बनाने में व्यक्ति के मन को सुकून मिलता है.

राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि नेचर पार्क में आज से ई रिक्शा की सुविधा शुरू की गई है. ऐसे में जो लोग चलने में असमर्थ हैं वह भी अब नेचर पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. यह पार्क आने वाले समय में देश के श्रेष्ठ पार्कों के रूप में उदाहरण के रूप में सामने आएगा.

Intro:चूरू। चूरू के नेचर पार्क में अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को ई- रिक्शा की सुविधा मिलेगी। उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नेचर पार्क में ई- रिक्शा चलाकर इस योजना का शुभारंभ किया। बता दें कि नेचर पार्क राजस्थान के सबसे बड़े पार्कों में शामिल है। यहां लगभग पौने दो किलोमीटर का वॉकिंग ट्रैक है।
नेचर पार्क के काफी दूर में फैले हुए होने के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग पूरे पार्क में नहीं घूम सकते थे।ऐसे में अब ई-रिक्शा की सुविधा मिलने से बुजुर्ग और दिव्यांग पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। शुरुआत अभी दो ई-रिक्शा से ही की गई है, बाद में जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।


Body:ई- रिक्शा योजना के शुभारंभ से पहले उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेचर पार्क उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर एक पौधा लगाने की अपील की।
राठौर ने उदाहरण दिया कि जब वे 1980 में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। उस समय जो पौधे लगाए गए थे आज भी वह पेड़ के रूप में खड़े हैं। पौधा लगाकर पेड़ बनाने में व्यक्ति के मन को सुकून मिलता है।



Conclusion:बाइट: राजेंद्र राठौड़- उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नेचर पार्क में आज से ई रिक्शा की सुविधा शुरू की गई है। ऐसे में जो लोग चलने में असमर्थ हैं वह भी अब नेचर पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। यह पार्क आने वाले समय में देश के श्रेष्ठ पार्कों के रूप में उदाहरण के रूप में सामने आएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.