ETV Bharat / state

चूरू: मिक्सोपैथी के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना - मिक्सोपैथी के विरोध में प्रदर्शन

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रशिक्षण के बाद सर्जरी करने की मंजूरी के लिए सेंट्रल काउंसलिंग इंडिया मेडिसिन ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके विरोध में उतरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया.

IMA Protest in Churu, Protest Against Mixopathy in Churu
मिक्सोपैथी के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:15 AM IST

चूरू. मिक्सोपैथी, क्रॉस पैथी व ब्रिज कोर्स के प्रावधानों के विरोध में शनिवार को राजकीय भरतिया अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर निजी और सरकारी चिकित्सकों ने प्रदेश में इसको लागू नहीं करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया. साथ ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

मिक्सोपैथी के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बीएल नायक ने कहा कि दिसंबर और जनवरी में भी आईएमए द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना और प्रदर्शन किया गया था. बावजूद इसके सरकार ने हमारे इस विरोध प्रदर्शन को दरकिनार कर इसे लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि उक्त प्रावधानों से सभी पद्धतियों का स्वतंत्र विकास प्रभावित होगा और इस आदेश में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक को 2 वर्ष कोर्स के पश्चात जनरल सर्जरी नाक, कान गला, नेत्र, दंत सर्जरी व अन्य कुल 58 तरह के ऑपरेशन करने हेतु अधिकृत करना उचित नहीं है.

पढ़ें- मिक्सोपैथी के विरोध में उतरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

उन्होंने कहा कि यह आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, जबकि वर्तमान की आधुनिक चिकित्सा पद्धति में विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विशेषज्ञ होना आवश्यक है. प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि सरकार को इस आदेश को वापस लेना ही पड़ेगा, नहीं तो आधुनिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.

चूरू. मिक्सोपैथी, क्रॉस पैथी व ब्रिज कोर्स के प्रावधानों के विरोध में शनिवार को राजकीय भरतिया अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर निजी और सरकारी चिकित्सकों ने प्रदेश में इसको लागू नहीं करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया. साथ ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

मिक्सोपैथी के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बीएल नायक ने कहा कि दिसंबर और जनवरी में भी आईएमए द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना और प्रदर्शन किया गया था. बावजूद इसके सरकार ने हमारे इस विरोध प्रदर्शन को दरकिनार कर इसे लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि उक्त प्रावधानों से सभी पद्धतियों का स्वतंत्र विकास प्रभावित होगा और इस आदेश में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक को 2 वर्ष कोर्स के पश्चात जनरल सर्जरी नाक, कान गला, नेत्र, दंत सर्जरी व अन्य कुल 58 तरह के ऑपरेशन करने हेतु अधिकृत करना उचित नहीं है.

पढ़ें- मिक्सोपैथी के विरोध में उतरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

उन्होंने कहा कि यह आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, जबकि वर्तमान की आधुनिक चिकित्सा पद्धति में विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विशेषज्ञ होना आवश्यक है. प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि सरकार को इस आदेश को वापस लेना ही पड़ेगा, नहीं तो आधुनिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.