चूरू. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क पर अचेत पड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क से उठा अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सड़क पर लावारिस हालत में 60 वर्षीय बुजुर्ग मिला जो भिक्षावृत्ति कर अपना पेट भरता था. वह जब शहर सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा था, उसी दौरान उसे देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया ने राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. मृतक की पहचान रतननगर थानांगतर्गत गांव रायपुरिया के 60 वर्षीय अभयसिंह के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम
परिजनों से पुलिस को मिली जानकारी अनुसार 60 वर्षीय अभयसिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जो शहर में भिक्षावृत्ति करके ही अपना पेट भरता था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि बुजुर्ग की मौत किन कारणों से हुई. वहीं, पूरे मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानवीय संवेदशीलता का परिचय दिया है कि जब शहर के इस व्यस्तम सड़क मार्ग से लोग सड़क पर पड़े बुजुर्ग को देख अनदेखा कर गुजर रहे थे, तब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने उसे सड़क से उठवा कर अस्पताल पहुंचाया.