चूरू. जिला मुख्यालय के एडीआर सेंटर में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशक्त जनों को उपकरण वितरित किए गए. जिला एवं सेशन न्यायाधीश की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में निशक्तजन और मंदबुद्धि बालकों को स्मार्टकेन यंत्र, व्हीलचेयर और एमएसआईडी किट का वितरण किया गया. जिन्हें इन उपकरणों की अबतक कमी खल रही थी.
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया ने कहा कि इस प्रकार के जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे संसाधनों का उचित उपयोग तभी हो पाएगा, जब वे संसाधन किसी जरूरतमंद तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के माध्यम से अंधपन से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर समाज कल्याण विभाग के सहयोग से निष्क्रिय अवस्था में पड़े उपकरणों को अंधेपन से ग्रसित व्यक्तियों में वितरित कर सहारा प्रदान किया जा रहा है.
पढे़ंः अलवर: डंपर ने पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर...पत्नी की मौत, पति जख्मी
बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तारानगर में विधिक सेवा शिविर म्हारी योजना म्हारो अधिकार के तहत पात्र व्यक्तियों की पहचान कर आवेदन प्राप्त कर 5 हजार 259 व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया गया था. साथ ही इस कड़ी में आज भी ऐसे अनेकों निशक्तजन लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया.