ETV Bharat / state

जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन पहुंचे चूरू, कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - rajasthan news

चूरू में शनिवार को राज्य के श्रम और रोजगार विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने चूरू का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.

राजस्थान न्यूज, churu news
जिला प्रभारी ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 11:02 PM IST

चूरू. राज्य के श्रम और रोजगार विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन शनिवार को चूरू दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही वहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने उन्हें जिले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने कोविड-19 सेंटर की साफ सफाई, मरीजों के उपचार और भोजन सहित विभिन्न मसलों पर सीएमएचओ डॉ. बी एल सर्वा, बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी से जानकारी ली और कहा कि मरीजों की काउंसलिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अधिकांश मरीज ठीक हो रहे है. यह बात रोगियों को समझाई जाए ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे हैं. सेंटर प्रभारी बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि वर्तमान में यहां 73 मरीज भर्ती है जिनमें 13 बच्चे शामिल है.

पढ़ें- चूरू: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

उन्होंने बताया कि रोगी की जांच नेगिटिव आने पर उन्हें 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद कर घर भेजा जा रहा है. इस दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि मरीजों के लिए काउंसलिंग, योगा आदि की समुचित व्यवस्था रखें और ये सुनिश्चित करें कि रोगियों का मनोबल ठीक रहे. वहीं, कोविड-19 सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से उन्होंने स्वास्थ्य और सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की. सभी मरीजों ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 508 कोविड पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और यह बहुत अच्छा प्रतिशत है. इसके लिए किसी भी प्रकार से डरने की नहीं अपितु सावधानी बरतने की जरूरत है.

चूरू. राज्य के श्रम और रोजगार विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन शनिवार को चूरू दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही वहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने उन्हें जिले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने कोविड-19 सेंटर की साफ सफाई, मरीजों के उपचार और भोजन सहित विभिन्न मसलों पर सीएमएचओ डॉ. बी एल सर्वा, बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी से जानकारी ली और कहा कि मरीजों की काउंसलिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अधिकांश मरीज ठीक हो रहे है. यह बात रोगियों को समझाई जाए ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे हैं. सेंटर प्रभारी बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि वर्तमान में यहां 73 मरीज भर्ती है जिनमें 13 बच्चे शामिल है.

पढ़ें- चूरू: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

उन्होंने बताया कि रोगी की जांच नेगिटिव आने पर उन्हें 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद कर घर भेजा जा रहा है. इस दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि मरीजों के लिए काउंसलिंग, योगा आदि की समुचित व्यवस्था रखें और ये सुनिश्चित करें कि रोगियों का मनोबल ठीक रहे. वहीं, कोविड-19 सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से उन्होंने स्वास्थ्य और सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की. सभी मरीजों ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 508 कोविड पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और यह बहुत अच्छा प्रतिशत है. इसके लिए किसी भी प्रकार से डरने की नहीं अपितु सावधानी बरतने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.