चूरू. सुजानगढ़ सरपंच फोरम के अध्यक्ष पद का मामला अब विवादों में घिरता जा रहा है. इस विवाद में जिला कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष और यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर, आमने-सामने होते दिख रहे हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी और यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवीन सीलु के बीच अबतक सोशल मीडिया पर चल रही जंग, जमीन पर आकर लड़ी जा रही है. खुड़ी सरपंच नवीन सीलु के समर्थन में शनिवार को कलेक्ट्रेट के आगे भंवरलाल पुजारी के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पोस्टर जलाया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी पर द्वेषता की राजनीति करने का आरोप लगाया.
पढ़ें: जोधपुर में एक तालाब के पानी का रंग हुआ हरा...बड़ी तादाद में मृत पाई गईं मछलियां
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष को नवीन सीलु का सुजानगढ़ सरपंच फोरम का अध्यक्ष बनना रास नहीं आया. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुजारी अब नवीन सीलु का समर्थन करने वाले सरपंचों को धमका रहे हैं. वे सरपंचों से कह रहे हैं कि आगे चार साल सरकार कांग्रेस की है, काम नहीं मिलेगा. इसके अलावा पुजारी पर नवीन सीलु के माता-पिता का तबादला करवाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है. इसी को लेकर नवीन सीलु के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का शनिवार को पोस्टर जलाया.