रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ के स्थानीय वार्ड नंबर 25 में शनिवार की रात एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ पहुंची, जिसमें एक ही परिवार के दो महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, इस वार्ड के एक परिवार में जमील के बेटे शाहिद की निकासी निकल रही थी, सामने से शकील सिक्का रेहड़ी लेकर आ रहा था. रेहड़ी ऊंचाई से नीचे की ओर आ रही थी. ऐसे में रेहड़ी निकासी में आए एक व्यक्ति से हल्की सी टच हो गई. इसके बाद विवाद हो गया.
पढ़ें: मंदिर ले जाने के बहाने युवती को ले गया अपने साथ, जयपुर और दिल्ली में किया दुष्कर्म
निकासी में से भंवरू खान समेत कुछ लोगों ने रेहड़ी वाले और उसका पक्ष लेने वाले उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी. इस पर रेहड़ी वाले के परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया, तो निकासी में शामिल युवकों ने उसके परिवार पर भी हमला कर दिया और घर में पत्थरबाजी कर दी, जिससे परिवार के 6 जने घायल हो गए. घायलों का रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया. उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चा बयान लिया. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. घायलों में यासमीन 19, अमीर खान 22, सिमरन 25, सलीम 46, शकील 28 सभी एक ही परिवार के लोग हैं.