चुरू. शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में रविवार दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई. इन दुर्गा पूजा पंडालों में नौ दिन तक पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. कुछ स्थानों पर शाम को मां भगवती के भजनों के कार्यक्रम भी रहेंगे. वहीं कई जगह डांडिया नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
वहीं शहर के सत्संग भवन में पंचदेव मूर्ति की पूजा होगी. यहां पर दुर्गा पूजा के पंडाल को बंगाल की तर्ज पर सजाया गया है. इन मूर्तियों को बंगाल के कलाकारों ने ही तैयार भी किया है. सत्संग भवन में पंचदेव की पूजा होगी. यानी की मां महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा के साथ ही महालक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी यहां स्थापित की गई हैं.