ETV Bharat / state

BJP On Congress: उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जानते हैं मंत्रियों के इस्तीफे की असल वजह! - कांग्रेस

सूबे में मंत्रिमण्डल पुनर्गठन (Cabinet Reorganization) की कवायद चल रही है. कांग्रेस (Congress) के 3 नामवर मंत्रियों ने इस्तीफा (3 Ministers Resignation) भी सौंप दिया. इस्तीफे से सियासी कानाफूसी की दौर जारी है. इस बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Deputy Leader Of Opposition) ने जताने की कोशिश की है कि 'विदाई' की असल वजह तो वो जानते हैं.

BJP On Congress
उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जानते हैं मंत्रियों के इस्तीफे की असल वजह
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 2:27 PM IST

चूरू: प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) के तीन मंत्रियों के इस्तीफे (3 Ministers Resignation) पर प्रतिपक्ष के उपनेता (Deputy Leader Of Opposition) राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने उनका इतिहास खंगाल दिया. कहा कि तीनों पर अलग-अलग समय पर कई आरोप लगे हैं.

राठौड़ ने कहा- जिनको 'विदा' किया गया उन पर अलग-अलग समय पर आरोप लगे थे. भाजपा नेता ने तंज कसा कि मंत्रिमंडल (Cabinet) की खिचड़ी (Mantrimandal Ki Khichadi) जब पक जाए तब सही तस्वीर का पता चलेगा.

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जानते हैं मंत्रियों के इस्तीफे की असल वजह

पढ़ें-Cabinet reorganization in Rajasthan: 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन!

लावा फूट कर रहेगा

राठौड़ ने भविष्यवाणी की कि मंत्रिमण्डल विस्तार के बाद अंतर्विरोधों का सामना कांग्रेस (Congress) को करना पड़ेगा. उन्होंने कहा- मंत्रिमंडल (Cabinet) के बनने के बाद जिस प्रकार राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) और सत्ता का वातावरण बनेगा निश्चित तौर पर असंतोष का लावा फूटने की पूरी संभावना.

दरअसल, राठौड़ (Rajendra Rathore) शनिवार को आगामी 25 नवंबर को जिला मुख्यालय (BJP Head Office) पर प्रदेश सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन को लेकर मंत्रणा करने आए थे. बैठक विधायक आवास पर सम्पन्न हुई. (BJP Meet) इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने ये बयान दिया.

पढ़ें-राजस्थान में तीन मंत्रियों के इस्तीफे, अब होगा कैबिनेट पुनर्गठन!

प्रदेश सरकार ने की वादाखिलाफी

राठौड़ ने बेतहाशा Price Rise और कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार (Gehlot Government) को कोसा. बोले सरकार ने वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार (Congress Government) ने आम जनता को लूटने का काम किया है. आज प्रदेश में भ्रष्टाचार (Corruption) अपने चरम पर है बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने से आमजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है. कानून व्यवस्था नष्ट हो चुकी है. अपराधियों में डर का भाव नहीं है और वे खुलेआम अपराध कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे सरकार का उन्हें संरक्षण (Government Protection) प्राप्त है.

कुर्सी बचाने में लगे हैं CM

राठौड़ ने CM पर कुर्सी बचाने का आरोप लगाया. कहा मुख्यमंत्री (CM Gehlot) अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. उन्हें प्रदेश की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है उन्होंने इस सरकार को अंतर्विरोध से घिरी हुई सरकार बताया. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में आज सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है सरकार और सत्ताधारी दल के विधायक कई गुटों में बंटे हुए हैं और किस प्रकार से सत्ता की मलाई प्राप्त की जाए इसके लिए प्रयासरत है.

चूरू: प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) के तीन मंत्रियों के इस्तीफे (3 Ministers Resignation) पर प्रतिपक्ष के उपनेता (Deputy Leader Of Opposition) राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने उनका इतिहास खंगाल दिया. कहा कि तीनों पर अलग-अलग समय पर कई आरोप लगे हैं.

राठौड़ ने कहा- जिनको 'विदा' किया गया उन पर अलग-अलग समय पर आरोप लगे थे. भाजपा नेता ने तंज कसा कि मंत्रिमंडल (Cabinet) की खिचड़ी (Mantrimandal Ki Khichadi) जब पक जाए तब सही तस्वीर का पता चलेगा.

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जानते हैं मंत्रियों के इस्तीफे की असल वजह

पढ़ें-Cabinet reorganization in Rajasthan: 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन!

लावा फूट कर रहेगा

राठौड़ ने भविष्यवाणी की कि मंत्रिमण्डल विस्तार के बाद अंतर्विरोधों का सामना कांग्रेस (Congress) को करना पड़ेगा. उन्होंने कहा- मंत्रिमंडल (Cabinet) के बनने के बाद जिस प्रकार राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) और सत्ता का वातावरण बनेगा निश्चित तौर पर असंतोष का लावा फूटने की पूरी संभावना.

दरअसल, राठौड़ (Rajendra Rathore) शनिवार को आगामी 25 नवंबर को जिला मुख्यालय (BJP Head Office) पर प्रदेश सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन को लेकर मंत्रणा करने आए थे. बैठक विधायक आवास पर सम्पन्न हुई. (BJP Meet) इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने ये बयान दिया.

पढ़ें-राजस्थान में तीन मंत्रियों के इस्तीफे, अब होगा कैबिनेट पुनर्गठन!

प्रदेश सरकार ने की वादाखिलाफी

राठौड़ ने बेतहाशा Price Rise और कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार (Gehlot Government) को कोसा. बोले सरकार ने वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार (Congress Government) ने आम जनता को लूटने का काम किया है. आज प्रदेश में भ्रष्टाचार (Corruption) अपने चरम पर है बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने से आमजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है. कानून व्यवस्था नष्ट हो चुकी है. अपराधियों में डर का भाव नहीं है और वे खुलेआम अपराध कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे सरकार का उन्हें संरक्षण (Government Protection) प्राप्त है.

कुर्सी बचाने में लगे हैं CM

राठौड़ ने CM पर कुर्सी बचाने का आरोप लगाया. कहा मुख्यमंत्री (CM Gehlot) अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. उन्हें प्रदेश की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है उन्होंने इस सरकार को अंतर्विरोध से घिरी हुई सरकार बताया. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में आज सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है सरकार और सत्ताधारी दल के विधायक कई गुटों में बंटे हुए हैं और किस प्रकार से सत्ता की मलाई प्राप्त की जाए इसके लिए प्रयासरत है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.