ETV Bharat / state

4 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

4 दिन पूर्व रतनगढ़ के लाछड़सर में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पीहर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को राजलदेसर पुलिस थाना और रतनगढ़ डीएसपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया.

married woman death in ratangarh, विवाहिता की मौत चूरू
पीहर पक्ष ने की आरोपियों की गिरफ्तारी मांग
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:37 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). गांव लाछड़सर में 4 दिन पूर्व हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को राजलदेसर पुलिस थाना और रतनगढ़ डीएसपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया.

पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि सास-ससुर और पति ने मृतका की हत्या की है. इस पर पीहर पक्ष के लोगों ने राजलदेसर पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठ गए. गांव पाबूसर निवासी पीहर पक्ष के लोगों की मांग है कि ससुराल पक्ष के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, जब तक गिरफ्तारी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पीहर पक्ष ने की आरोपियों की गिरफ्तारी मांग

मामले को देखते हुए इसके बाद दबाव में आई पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को त्वरित हिरासत में ले लिया. मृतका के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि, 4 दिन बाद भी राजलदेसर SHO ने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवा कर मामले की जांच नहीं की है. उक्त मामले में पुलिस ने बड़ी लापरवाही बरती है.

पढ़ें- चूरू के रतनगढ़ में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गौरतलब, है कि 4 दिन पूर्व विवाहिता सावित्री देवी की मौत हुई थी. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसकी कुंड में गिरने से मौत हो गई, तो वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था, और उक्त मामले में राजलदेसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. शुक्रवार को 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित पिहर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की है.

रतनगढ़ (चूरू). गांव लाछड़सर में 4 दिन पूर्व हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को राजलदेसर पुलिस थाना और रतनगढ़ डीएसपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया.

पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि सास-ससुर और पति ने मृतका की हत्या की है. इस पर पीहर पक्ष के लोगों ने राजलदेसर पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठ गए. गांव पाबूसर निवासी पीहर पक्ष के लोगों की मांग है कि ससुराल पक्ष के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, जब तक गिरफ्तारी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पीहर पक्ष ने की आरोपियों की गिरफ्तारी मांग

मामले को देखते हुए इसके बाद दबाव में आई पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को त्वरित हिरासत में ले लिया. मृतका के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि, 4 दिन बाद भी राजलदेसर SHO ने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवा कर मामले की जांच नहीं की है. उक्त मामले में पुलिस ने बड़ी लापरवाही बरती है.

पढ़ें- चूरू के रतनगढ़ में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गौरतलब, है कि 4 दिन पूर्व विवाहिता सावित्री देवी की मौत हुई थी. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसकी कुंड में गिरने से मौत हो गई, तो वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था, और उक्त मामले में राजलदेसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. शुक्रवार को 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित पिहर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.