ETV Bharat / state

डीबी अस्पताल की लेबोरेटरी के गेट तोड़े...ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन ने साथी पर लगाए आरोप

चूरू के जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में शुक्रवार रात को लेबोरेट्री के शीशे के दरवाजे तोड़ दिए गए. रात को ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन रविकांत ने लेबोरेट्री विभाग के ही दूसरे लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण पर शीशे के गेट तोड़ने के आरोप लगाए है. बताया जा रहा है कि जिस लैब टेक्नीशियन पर यह आरोप लगाए गए हैं.

चूरू , डीबी अस्पताल, Laboratory glass
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 4:45 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में शुक्रवार रात को लेबोरेट्री के शीशे के दरवाजे तोड़ दिए गए. रात को ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन रविकांत ने लेबोरेट्री विभाग के ही दूसरे लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण पर शीशे के गेट तोड़ने के आरोप लगाए है. बताया जा रहा है कि जिस लैब टेक्नीशियन पर यह आरोप लगाए गए हैं. वह शराब के नशे में था, अब लैब टेक्नीशियन डिपार्टमेंट के प्रभारी जब्बार खान ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक गोगा राम दानोदिया को की है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक दानोदिया का कहना है कि जैसे ही शिकायत आएगी वह इस पर एक जांच टीम बैठाकर कार्रवाई करेंगे.

डीबी अस्पताल की लेबोरेटरी के शीशे के गेट तोड़े

एपीओ भी हो चुका है अंशुमान नारायण

जिस कर्मचारी पर रात को शराब के नशे में लैबोर्ट्री के गेट तोड़ने का आरोप लगाया गया है, वह कर्मचारी एक बार पहले भी एपीओ हो चुका है. बता दें कि लैबोरेट्री में इसे कुछ दिन पहले ही लगाया गया था. इससे पहले अंशुमान, सालासर के राजकीय अस्पताल में पदस्थापित था. लेकिन हाल ही में ऐसे सभी कर्मचारियों को वापस मूल स्थान पर लाया गया, जिन्हें डेपुटेशन पर लगाया गया था. लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण सालासर में पदस्थापित थे.

पढ़ें: बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक लम्हे का बेसब्री से इंतजार

पहले भी टूट चुके हैं लैब के दरवाजे

राजकीय डीबी अस्पताल की लैबोरेट्री के दरवाजे टूटने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां के शीशे टूट चुके है.
अस्पताल के अधीक्षक गोगा राम दानोदिया का कहना है कि रात को लेबोरेटरी के दरवाजे टूटे है. इसकी शिकायत आने पर एक जांच टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी.
इसपर लैब के प्रभारी जब्बार खान का कहना है कि रात को ड्यूटी पर मौजूद लैब टेक्नीशियन रविकांत ने बताया है कि रात को लैबोरेट्री की ही लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण शराब के नशे में आए और उन्होंने जोर जोर से दरवाजे खटखटाएं. दरवाजे नहीं खोलने पर उन्होंने बाहर का गेट और स्टाफ रूम का गेट तोड़ दिया है. इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक से की जा रही है.

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में शुक्रवार रात को लेबोरेट्री के शीशे के दरवाजे तोड़ दिए गए. रात को ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन रविकांत ने लेबोरेट्री विभाग के ही दूसरे लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण पर शीशे के गेट तोड़ने के आरोप लगाए है. बताया जा रहा है कि जिस लैब टेक्नीशियन पर यह आरोप लगाए गए हैं. वह शराब के नशे में था, अब लैब टेक्नीशियन डिपार्टमेंट के प्रभारी जब्बार खान ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक गोगा राम दानोदिया को की है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक दानोदिया का कहना है कि जैसे ही शिकायत आएगी वह इस पर एक जांच टीम बैठाकर कार्रवाई करेंगे.

डीबी अस्पताल की लेबोरेटरी के शीशे के गेट तोड़े

एपीओ भी हो चुका है अंशुमान नारायण

जिस कर्मचारी पर रात को शराब के नशे में लैबोर्ट्री के गेट तोड़ने का आरोप लगाया गया है, वह कर्मचारी एक बार पहले भी एपीओ हो चुका है. बता दें कि लैबोरेट्री में इसे कुछ दिन पहले ही लगाया गया था. इससे पहले अंशुमान, सालासर के राजकीय अस्पताल में पदस्थापित था. लेकिन हाल ही में ऐसे सभी कर्मचारियों को वापस मूल स्थान पर लाया गया, जिन्हें डेपुटेशन पर लगाया गया था. लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण सालासर में पदस्थापित थे.

पढ़ें: बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक लम्हे का बेसब्री से इंतजार

पहले भी टूट चुके हैं लैब के दरवाजे

राजकीय डीबी अस्पताल की लैबोरेट्री के दरवाजे टूटने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां के शीशे टूट चुके है.
अस्पताल के अधीक्षक गोगा राम दानोदिया का कहना है कि रात को लेबोरेटरी के दरवाजे टूटे है. इसकी शिकायत आने पर एक जांच टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी.
इसपर लैब के प्रभारी जब्बार खान का कहना है कि रात को ड्यूटी पर मौजूद लैब टेक्नीशियन रविकांत ने बताया है कि रात को लैबोरेट्री की ही लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण शराब के नशे में आए और उन्होंने जोर जोर से दरवाजे खटखटाएं. दरवाजे नहीं खोलने पर उन्होंने बाहर का गेट और स्टाफ रूम का गेट तोड़ दिया है. इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक से की जा रही है.

Intro:चूरू। जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में शुक्रवार की रात को लेबोरेट्री के शीशे के दरवाजे तोड़ दिए गए। रात को ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन रविकांत ने लेबोरेट्री विभाग के ही दूसरे लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण पर शीशे के गेट तोड़ने के आरोप लगाए है।
बताया जा रहा है कि जिस लैब टेक्नीशियन पर यह आरोप लगाए गए हैं वह शराब के नशे में था, अब लैब टेक्नीशियन डिपार्टमेंट के प्रभारी जब्बार खान ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक गोगा राम दानोदिया को की है। वही अस्पताल के अधीक्षक दानोदिया का कहना है कि जैसे ही शिकायत आएगी वह इस पर एक जांच टीम बैठाकर कार्रवाई करेंगे।


Body:एपीओ भी हो चुका है अंशुमान नारायण
जिस कर्मचारी पर रात को शराब के नशे में लेबर्ट्री के गेट तोड़ने का आरोप लगाया गया है वह कर्मचारी एक बार पहले भी एपीओ हो चुका है। लैबोरेट्री में इसे कुछ दिन पहले ही लगाया गया था। इससे पहले अंशुमान सालासर के राजकीय अस्पताल में पदस्थापित था। लेकिन हाल ही में ऐसे सभी कर्मचारियों को वापस मूल स्थान पर लगाया गया जिन्हें डेपुटेशन पर लगाया गया था। लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण सालासर में पदस्थापित थे।
पहले भी टूट चुके हैं लैब के दरवाजे
राजकीय डीबी अस्पताल की लैबोरेट्री किए दरवाजे टूटने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां के शीशे टूट चुके है।


Conclusion:बाइट: एक, गोगा राम दानोदिया अधीक्षक राजकीय डीबी अस्पताल
अस्पताल के अधीक्षक गोगा राम दानोदिया का कहना है कि रात को लेबोरेटरी के दरवाजे टूटे है। इसकी शिकायत आने पर एक जांच टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: दो, जब्बार खान, प्रभारी, लैबोरेट्री विभाग
लैब के प्रभारी जब्बार खान का कहना है कि रात को ड्यूटी पर मौजूद लैब टेक्नीशियन रविकांत ने बताया है कि रात को लैबोरेट्री की ही लैब टेक्नीशियन अंशुमान नारायण शराब के नशे में आए और उन्होंने जोर जोर से दरवाजे खटखटाएं। दरवाजे नहीं खोलने पर उन्होंने बाहर का गेट और स्टाफ रूम का गेट तोड़ दिया है। इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक से की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.