चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 3 में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वार्ड के ही एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. हादसे के समय घर में बच्चों सहित 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें आनन-फानन में आसपास के लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया.
इसके बाद मोहल्ले वासियों ने कोतवाली पुलिस और गैस सिलेंडर एजेंसी मालिक को इसकी सूचना दी. साथ ही नगर परिषद की दमकल को सूचित किया. लेकिन मोहल्ले वासियों की सजगता और तत्परता से मिट्टी और पानी से आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ेंः कोटाः सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक
क्योंकि जिस घर में यह हादसा हुआ वह घर संकरी गली में स्थित था. ऐसे में दमकल का उक्त गली में पहुंच पाना असंभव था. लेकिन जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा सामान और कपड़े जलकर राख हो चुके थे.
हादसे में गनीमत यह रही कि सिलेंडर में गैस कम होने के चलते लीकेज से सारी गैस निकल गयी और सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ. आसपास के लोगों ने और घर के सदस्यों ने बताया कि बुजुर्ग महिला के चाय बनाते समय यह हादसा हुआ गैस सिलेंडर से गैस लीक हुई और आग पकड़ ली.