चूरू. जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल चूरू में स्थित कोविड-19 वार्ड में मंगलवार को किलकारी गूंजी है. यहां कोरोना पॉजिटिव महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव का ये पहला मामला है. जहां अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता सहारण, नर्सिंग स्टाफ सरोज सुंडा, सुरेश कुमारी, विनोद शर्मा, दिनेश भाकर ने महिला का प्रसव करवाया.
उप नियंत्रक डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले की सुजानगढ़ तहसील के वार्ड संख्या 11 की महिला गुजरात से आई थी. 27 जुलाई को आई महिला को खांसी, जुखाम के प्रारंभिक लक्षण के बाद उसे होम आइसोलेट किया गया था.
15 अगस्त को महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे कोविड वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में बनाए गए अस्थाई लेबर रूम में शिफ्ट किया गया. जहां प्रसूता का प्रसव करवाया गया.
पढ़ें- चूरू: मानसिक रूप से बीमार महिला की कुंड में गिरने से मौत
वहीं, प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है. अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक जहां बच्ची पर नजर बनाए है. तो वहीं, 24 या 48 घंटे बाद चिकित्सकों की हां मिलने के बाद मेडिकल टीम बच्ची के कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लेगी.