चूरू. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब जिला प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है. अधिक संक्रमित आने वाले इलाकों को प्रशासन की ओर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के मुख्य रास्तों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं जो बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं.
साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. इसके तहत मंगलवार को चूरू के दो वार्ड और सरदारशहर की एक कॉलोनी और तारानगर की ढाणी मोतीसिंह और ग्राम रोजाणी और सुजानगढ़ के वार्ड 29 और राजगढ़ तहसील के ग्राम राघा बड़ी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के घरों से बाहर नहीं निकल सकता
चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, एम्बुलेंस और अन्य व्यक्ति जो राज्यादेश की पालना में वहां जाने के लिए अनुमत है. उनके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को घोषित कंटेनमेंट जोन में आवागमन की आज्ञा नहीं है.
पढ़ें: चूरू : उत्तरी दिशा से उठा रेत का गुब्बार, रेतीली आंधी के आगोश में पूरा शहर
cmho डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि सोमवार तक जिले में एक्टिव केसों की संख्या 766 है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का बढ़ता दायरा सभी के लिए घातक है. इसलिए लोग घरों में ही रहे, बेवजह बाहर नहीं आए और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं.