चूरू. केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस की राज्य स्तरीय जन आक्रोश रैली 28 जनवरी को जयपुर में होगी. रैली में प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. चूरू जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. रैली की तैयारियों को लेकर चूरू शहर और ग्रामीण ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक मंडेलिया हाउस में हुई.
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को रैली से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां दी गई. रैली में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल करने की अपील की गई.
पढ़ेंः नर्स ग्रेड-द्वितीय भर्ती 2018 में दिव्यांगों को नियुक्ति नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
युवक कांग्रेस को दी जिम्मेदारी
रैली को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की नीतियों से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई. साथ ही केंद्र की नीतियों के विरोध में जनजागरण करने की अपील भी की गई.
बसों से जाएंगे कार्यकर्ता
चूरू जिले के कार्यकर्ता बसों और निजी वाहनों से रैली में शामिल होने जाएंगे. इस मौके पर चूरू नगर परिषद की सभापति पायल सैनी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अबरार अहमद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजत खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
पढ़ेंः अलवर जंक्शन के बाहर लहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा'
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस की ओर से 28 जनवरी को जयपुर में रैली होगी. रैली में चूरू से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. रैली की तैयारियों को लेकर चूरू शहर और ग्रामीण ब्लॉक की बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.