चूरू. जिला अस्पताल चूरू की अव्यवस्थाओं से नाखुश नगर परिषद सभापति पायल सैनी शनिवार को अपने 35 पार्षदों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान सभापति ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया और अस्पताल की साफ सफाई से नाखुश सभापति पायल सैनी ने प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग को फोन कर इसकी शिकायत की.
इस दौरान सभापति और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक गोगाराम दानोदिया को खूब खरी खोटी सुनाई. अस्पताल अधीक्षक ने असमर्थता जाहिर करते हुए कहा मेरे से इससे ज्यादा नही होगा चाहे आप मुझे इस कुर्सी से हटा दो.
इस दौरान भीड़ में से एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अस्पताल अधीक्षक पर ठेकेदारों से कमीशन लेने का आरोप लगा दिया. जिस पर अस्पताल अधीक्षक ने कहा आप सिद्ध कर दो मेरे पर लगाए गए आरोप मैं आत्महत्या कर लूंगा. इससे पहले सभापति पायल सैनी ने अस्पताल परिसर के ट्रामा वार्ड में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और आइसोलेशन वार्ड की साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अस्पताल अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं.
पढ़ें- चूरू नगर परिषद ने कृषि उपज मंडी को थमाया 2 करोड़ 97 लाख 48 हजार रुपए बकाया का नोटिस
सभापति ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक को अगर जनप्रतिनिधि फोन करते हैं तो ये फोन तक नहीं उठाते. तो प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग को फ़ोन पर की गई सभापति की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे भी राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचे और कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.