चूरू. महिला थाने में एक छात्रा ने अपनी सहेली पर बहला-फुसलाकर कैफे में ले जाने व वहां मौजूद युवकों के उससे छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला दर्ज कराया (College girl forced to make physical relation in Churu) है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित युवती ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह गत 20 मई को परीक्षा देने के लिए कॉलेज आई थी. परीक्षा खत्म होने पर घर वापस जाने के लिए नया बस स्टेंड पर आकर बैठी थी. इस दौरान उसकी एक सहेली ने उससे कोई काम होने का बहाना बनाकर साथ चलने के लिए कहा. वह उसके साथ चली गई. पीड़िता ने बताया कि सहेली बहाने से उसे कॉलेज के पास एक कैफे में ले गई. जहां पर दो युवक पहले से मौजूद थे.
छात्रा ने बताया कि दोनों युवकों ने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर (Youth molested college girl in Churu) दिया. विरोध करने पर उसके साथ युवकों ने मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि युवकों ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. सहेली ने भी उससे ऐसा करने के लिए कहा. इंकार करने पर उसे कहा गया कि कैफ वाली बात घर पर किसी को नहीं बताए. पीड़िता ने बताया कि सहेली ने चूरू से रतनगढ़ जाने वाली बस में बैठाया. गांव आने पर वह उतर गई व सहेली अपने गांव की तरफ चली गई.