ETV Bharat / state

College Girl Molestation : कॉलेज छात्रा बहाना बना सहेली को ले गई कैफे...युवकों ने छेड़छाड़ कर डाला संबंध बनाने का दबाव...मामला दर्ज - कॉलेज छात्रा से युवकों ने की छेड़खानी

चूरू में एक छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट के अनुसार, उसकी एक सहेली उसे बहाना बनाकर एक कैफे में ले गई, जहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उससे छेड़खानी की और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव (College girl forced to make physical relation in Churu) डाला. छात्रा से मारपीट भी की गई. पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है.

College girl forced to make physical relation in Churu
कॉलेज छात्रा बहाना बना सहेली को ले गई कैफे...युवकों ने छेड़छाड़ कर डाला संबंध बनाने का दबाव, मामला दर्ज
author img

By

Published : May 24, 2022, 8:36 PM IST

चूरू. महिला थाने में एक छात्रा ने अपनी सहेली पर बहला-फुसलाकर कैफे में ले जाने व वहां मौजूद युवकों के उससे छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला दर्ज कराया (College girl forced to make physical relation in Churu) है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह गत 20 मई को परीक्षा देने के लिए कॉलेज आई थी. परीक्षा खत्म होने पर घर वापस जाने के लिए नया बस स्टेंड पर आकर बैठी थी. इस दौरान उसकी एक सहेली ने उससे कोई काम होने का बहाना बनाकर साथ चलने के लिए कहा. वह उसके साथ चली गई. पीड़िता ने बताया कि सहेली बहाने से उसे कॉलेज के पास एक कैफे में ले गई. जहां पर दो युवक पहले से मौजूद थे.

पढ़ें: Churu Crime News: एनसीसी कैडेट ने जूनियर छात्रा पर बनाया शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर दी अपहरण की धमकी

छात्रा ने बताया कि दोनों युवकों ने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर (Youth molested college girl in Churu) दिया. विरोध करने पर उसके साथ युवकों ने मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि युवकों ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. सहेली ने भी उससे ऐसा करने के लिए कहा. इंकार करने पर उसे कहा गया कि कैफ वाली बात घर पर किसी को नहीं बताए. पीड़िता ने बताया कि सहेली ने चूरू से रतनगढ़ जाने वाली बस में बैठाया. गांव आने पर वह उतर गई व सहेली अपने गांव की तरफ चली गई.

चूरू. महिला थाने में एक छात्रा ने अपनी सहेली पर बहला-फुसलाकर कैफे में ले जाने व वहां मौजूद युवकों के उससे छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला दर्ज कराया (College girl forced to make physical relation in Churu) है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह गत 20 मई को परीक्षा देने के लिए कॉलेज आई थी. परीक्षा खत्म होने पर घर वापस जाने के लिए नया बस स्टेंड पर आकर बैठी थी. इस दौरान उसकी एक सहेली ने उससे कोई काम होने का बहाना बनाकर साथ चलने के लिए कहा. वह उसके साथ चली गई. पीड़िता ने बताया कि सहेली बहाने से उसे कॉलेज के पास एक कैफे में ले गई. जहां पर दो युवक पहले से मौजूद थे.

पढ़ें: Churu Crime News: एनसीसी कैडेट ने जूनियर छात्रा पर बनाया शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर दी अपहरण की धमकी

छात्रा ने बताया कि दोनों युवकों ने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर (Youth molested college girl in Churu) दिया. विरोध करने पर उसके साथ युवकों ने मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि युवकों ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. सहेली ने भी उससे ऐसा करने के लिए कहा. इंकार करने पर उसे कहा गया कि कैफ वाली बात घर पर किसी को नहीं बताए. पीड़िता ने बताया कि सहेली ने चूरू से रतनगढ़ जाने वाली बस में बैठाया. गांव आने पर वह उतर गई व सहेली अपने गांव की तरफ चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.