चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय भरतिया अस्पताल परिसर के आदर्श कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा और सभापति पायल सैनी की मौजूदगी में वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने आमजन से अपील करते हुए टीके के सम्बंध में होने वाले भ्रामक प्रचार से बचने की सलाह दी.
वहीं सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने प्रथम लाभार्थी के रूप में टीका लगवाया और द्वितीय लाभार्थी के रूप में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ने टीका लगवाया. जिला कलेक्टर वर्मा ने कोविड-19 का टीका लगवाने वाले प्रथम और द्वितीय लाभार्थी का माला पहना स्वागत किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा और सभापति पायल सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे प्रसारण को देखा और सुना. सभापति ने कहा कि लंबे समय से महामारी से जूझ रहे आमजन को इस टीकाकरण का लाभ मिलेगा. जिला कलेक्टर वर्मा ने टीकाकरण के सभी काउंटर पर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली.
पढ़ें- लापरवाह डॉक्टर ने छीनी जिंदगीः 6 साल के इकलौते बेटे की इलाज के अभाव में मौत, वीडियो वायरल
टीकाकरण में प्रवेश के समय लाभार्थी के पहचान दस्तावेज की जांच और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सैनिटाइजेशन, डाटा एंट्री ऑपरेटर से लिस्ट में लाभार्थी के नाम का मिलान और मैसेज की जांच और कोविड-19 टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में टीकाकृत व्यक्ति को करीब आधे घंटे तक चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखने की प्रक्रिया को भी समझा.