सुजानगढ़ (चूरू) . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सालासर पंहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और (CM Ashok Gehlot reached Salasar) देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मंदिर में हेमन्त पुजारी ने विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बालाजी की पूजा अर्चना करवाई.
हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, जीतमल शर्मा, कमल पुजारी, मनोज पुजारी और पुजारी परिवार ने सीएम का बालाजी की तस्वीर भेंट कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया. बालाजी की पूजा अर्चना करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर में मन्नत का धागा बांध नारियल फोड़ा. सीएम के सालासर पंहुचने पर सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने अगवानी करते हुए उनका स्वागत किया.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, तारानगर विधायक विधायक नरेंद्र बुडानिया, सादुलपुर विधायक विधायक कृष्णा पूनिया, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पूर्व प्रधान गणेश ढाका आदि मौजूद रहे.