ETV Bharat / state

चूरूः राजकीय बागड़िया चिकित्सालय में सफाई अभियान, संस्थाओं ने दिया योगदान - टीम हारे का सहारा

चूरू के सुजानगढ़ में पीएमओ की पहल पर राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाया गया. जिसके तहत सफाई योद्धाओं और 'टीम हारे का सहारा' ने इस अभियान में विशेष सहयोग दिया. वहीं हारे का सहारा टीम ने परिसर में सबसे संवेदनशील और दुषित परिसर मोर्चरी रूम की सफाई का बीड़ा उठाया.

churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  सुजानगढ़ में सफाई अभियान,  rajasthan hindi news,  hospital of churu,  राजकीय बगड़िया चिकित्सालय
सफाई अभियान
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:00 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी की पहल पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नगरपरिषद के सहयोग से शुरू हुए सफाई अभियान में विभिन्न संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया. इस अभियान में नगरपरिषद द्वारा 20 सफाई कर्मचारी, सात जमादार, दो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर लगाए गए.

सफाई योद्धाओं ने दिया विशेष सहयोग

बता दें कि नगरपरिषद के सफाई योद्धा शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे से ही अस्पताल की सफाई में जुट गए और अस्पताल के सभी वार्डों में लगे हुए जाले को हटाने लगे. साथ ही नालियों की सफाई की गई और यहां-वहां फैला कचरा उठाया गया. वहीं टीम ने अस्पताल परिसर के अन्दर और बाहर अच्छे से सफाई की.

churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  सुजानगढ़ में सफाई अभियान,  rajasthan hindi news,  hospital of churu,  राजकीय बगड़िया चिकित्सालय
सफाई अभियान चलाया गया

पढ़ेंः चीनी समान का बहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, शहीद जवानों के सम्मान में लगाए

टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम के सद्दाम कादरी, अरविन्द विश्वेन्द्रा, कुलदीप सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शंकर सैनी, पवन बिजारणियां ने एकजुट हो कर मोर्चरी रूम की सफाई की. साथ ही मोर्चरी रूम को पानी से धोकर उसमें फैली हुई गंदगी को निकाल कर बाहर कर दिया. वहीं सफाई होने के पश्चात मोर्चरी देखने लायक थी.

पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने सफाई अभियान का अवलोकन किया. पीएमओ ने बताया कि सामाजिक संगठनों और नगपरिषद के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया है. जिसके तहत अस्पताल परिसर के अन्दर और बाहर सफाई की गई. कोविड 19 को देखते हुए सफाई अभियान की सख्त जरूरत थी.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 158 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 14314

सफाई के पश्चात पूरे अस्पताल का सैनिटाइजेशन हो जायेगा. जिससे कोविड 19 के वायरस को खत्म करने में काफी हद तक सफलता मिलेगी. नगरपरिषद के उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी की पहल पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नगरपरिषद के सहयोग से शुरू हुए सफाई अभियान में विभिन्न संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया. इस अभियान में नगरपरिषद द्वारा 20 सफाई कर्मचारी, सात जमादार, दो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर लगाए गए.

सफाई योद्धाओं ने दिया विशेष सहयोग

बता दें कि नगरपरिषद के सफाई योद्धा शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे से ही अस्पताल की सफाई में जुट गए और अस्पताल के सभी वार्डों में लगे हुए जाले को हटाने लगे. साथ ही नालियों की सफाई की गई और यहां-वहां फैला कचरा उठाया गया. वहीं टीम ने अस्पताल परिसर के अन्दर और बाहर अच्छे से सफाई की.

churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  सुजानगढ़ में सफाई अभियान,  rajasthan hindi news,  hospital of churu,  राजकीय बगड़िया चिकित्सालय
सफाई अभियान चलाया गया

पढ़ेंः चीनी समान का बहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, शहीद जवानों के सम्मान में लगाए

टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम के सद्दाम कादरी, अरविन्द विश्वेन्द्रा, कुलदीप सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शंकर सैनी, पवन बिजारणियां ने एकजुट हो कर मोर्चरी रूम की सफाई की. साथ ही मोर्चरी रूम को पानी से धोकर उसमें फैली हुई गंदगी को निकाल कर बाहर कर दिया. वहीं सफाई होने के पश्चात मोर्चरी देखने लायक थी.

पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने सफाई अभियान का अवलोकन किया. पीएमओ ने बताया कि सामाजिक संगठनों और नगपरिषद के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया है. जिसके तहत अस्पताल परिसर के अन्दर और बाहर सफाई की गई. कोविड 19 को देखते हुए सफाई अभियान की सख्त जरूरत थी.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 158 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 14314

सफाई के पश्चात पूरे अस्पताल का सैनिटाइजेशन हो जायेगा. जिससे कोविड 19 के वायरस को खत्म करने में काफी हद तक सफलता मिलेगी. नगरपरिषद के उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.