ETV Bharat / state

चूरूः सूजानगढ़ में गर्भवती विवाहिता पर फेंका तेजाब और लात-घूंसे से की मारपीट - सुजानगढ़ की खबर

चूरू के सुजानगढ़ में गर्भवती महिला पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक दिया. इसके साथ ही उसके पेट पर लात-घूंसो से भी हमला किया. विवाहिता के ससुर रामेश्वर लाल सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विवाहिता पर तेजाब फेंका , Acid thrown on married woman,  चूरू की खबर,  churu news
गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंका
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:01 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). कस्बे के पुलिस थाने में गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. विवाहिता के ससुर रामेश्वर लाल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है और मामला थाने में दर्ज करवाया है.

गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामेश्वरलाल निवासी वार्ड नं. 11 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि 31 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे अभिषेक शर्मा, प्रकाश जाट और सांवरमल जाट सिद्ध सहित तीन अन्य व्यक्ति घर के गेट के आगे आए और गालियां निकालते हुए गेट पर पत्थर मारने लगे. साथ ही में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. रात करीब 11.30 बजे श्रवण बावरी, सांवरमल सिद्ध, राजूसिंह सिद्ध, बाबू जाट, प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक और इनके साथ पांच अन्य व्यक्ति घर में दोबारा आए.

पढ़ेंः चूरू: फायरिंग से गूंजे रेतीले धोरे, 1400 पुलिस के जवानों ने किये 28 हजार राउंड फायर

इस दौरान रामेश्वरलाल का बेटा गौरीशंकर और पुत्रवधु नैना बावरी अपनी गाड़ी लेकर घर आए और गाड़ी को घर के सामने खड़ी कर नीचे उतर कर घर में प्रवेश कर रहे थे, इतने में ही उपरोक्त व्यक्ति जान से मारने की नियत से लाठी, डंडे और एसीड की बोतल से पुत्रवधु नैना बावरी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके साथ ही बाबू जाट ने नैना के सिर पर डंडा मारा. अभिषेक स्वामी, लालचंद जाट और मनोज विश्नोई ने नैना पर तेजाब फेंका और गर्भवती नैना के पेट पर लात और घुंसे मारने लगे. रामेश्वरलाल ने बताया कि इस दौरान बीचबचाव कर रहे उनके पुत्र गौरीशंकर के साथ भी मारपीट की. राकेश पर भी तेजाब फेंका, जिससे उसके दोनों हाथ जल गए. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. रतनगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ने मामला का दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सुजानगढ़ (चूरू). कस्बे के पुलिस थाने में गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. विवाहिता के ससुर रामेश्वर लाल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है और मामला थाने में दर्ज करवाया है.

गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामेश्वरलाल निवासी वार्ड नं. 11 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि 31 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे अभिषेक शर्मा, प्रकाश जाट और सांवरमल जाट सिद्ध सहित तीन अन्य व्यक्ति घर के गेट के आगे आए और गालियां निकालते हुए गेट पर पत्थर मारने लगे. साथ ही में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. रात करीब 11.30 बजे श्रवण बावरी, सांवरमल सिद्ध, राजूसिंह सिद्ध, बाबू जाट, प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक और इनके साथ पांच अन्य व्यक्ति घर में दोबारा आए.

पढ़ेंः चूरू: फायरिंग से गूंजे रेतीले धोरे, 1400 पुलिस के जवानों ने किये 28 हजार राउंड फायर

इस दौरान रामेश्वरलाल का बेटा गौरीशंकर और पुत्रवधु नैना बावरी अपनी गाड़ी लेकर घर आए और गाड़ी को घर के सामने खड़ी कर नीचे उतर कर घर में प्रवेश कर रहे थे, इतने में ही उपरोक्त व्यक्ति जान से मारने की नियत से लाठी, डंडे और एसीड की बोतल से पुत्रवधु नैना बावरी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके साथ ही बाबू जाट ने नैना के सिर पर डंडा मारा. अभिषेक स्वामी, लालचंद जाट और मनोज विश्नोई ने नैना पर तेजाब फेंका और गर्भवती नैना के पेट पर लात और घुंसे मारने लगे. रामेश्वरलाल ने बताया कि इस दौरान बीचबचाव कर रहे उनके पुत्र गौरीशंकर के साथ भी मारपीट की. राकेश पर भी तेजाब फेंका, जिससे उसके दोनों हाथ जल गए. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. रतनगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ने मामला का दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:सुजानगढ़। पुलिस थाने में गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंकने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। Body:विवाहिता के ससुर रामेश्वर लाल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।Conclusion:पुलिस थाने में गर्भवती विवाहिता पर तेजाब फेंकने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामेश्वरलाल पुत्र मोहनराम सोनी निवासी वार्ड नं. 11 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 31 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे अभिषेक शर्मा, प्रकाश जाट व सांवरमल जाट सिद्ध व तीन व्यक्ति अन्य मेरे घर के गेट के आगे आये और गालियां निकालते हुए गेट पर पत्थर मारे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। रात्री 11.30 बजे श्रवण बावरी, सांवरमल सिद्ध, राजूसिंह सिद्ध, बाबू जाट, प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक व इनके साथ पांच अन्य व्यक्ति मेरे घर पर दोबारा आये। इतने में ही मेरा बेटा गौरीशंकर व पुत्रवधु नैना बावरी पुत्री बुधाराम बावरी अपनी गाड़ी लेकर घर आये और गाड़ी को घर के सामने खड़ी कर नीचे उतर कर घर में प्रवेश कर रहे थे, इतने में ही उपरोक्त व्यक्ति जान से मारने की नियत से लाठी, डण्डे व एसीड की बोतल से सांवरलाल ने मेरी पुत्रवधु नैना बावरी पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया तथा बाबू जाट ने नैना के सिर में डण्डा मारा, श्रवण बावरी ने उसके जबाड़े पर डण्डे की चोट मारी। अभिषेक स्वामी, लालचंद जाट व मनोज विश्नोई ने नैना पर तेजाब फेंका तथा प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक, राजूसिंह, बाबू जाट ने गर्भवती नैना के पेट पर लातों एवं घुंसो से मारने लगे। इस दौरान बीचबचाव कर रहे मेरे पुत्र गौरीशंकर के साथ भी मारपीट की। मैं बीचबचाव करने लगा तो मेरे साथ भी मारपीट की। मेरा बेटा राकेश भी घर से बाहर आ गया, जिस पर भी तेजाब फेंका, जिससे उसके दोनो हाथ जल गये। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गये। प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक रतनगढ़ कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.