ETV Bharat / state

चूरूः चोरों ने बंद मकान के तोड़े ताले, सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए पार

चूरू जिले के सादुलपुर उपखंड के वार्ड 27 में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े चोरी कर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया.

Burglars break locks in a closed house, churu news, चूरू न्यूज
चोरों ने एक बंद मकान के तोड़े ताले
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 4:37 PM IST

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर उपखंड के वार्ड संख्या 27 में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करके फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बंद मकान का ताला भी आरोपी के मकान से बरामद किया है.

चोरों ने एक बंद मकान के तोड़े ताले

बता दें कि थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि राजबाला पत्नी अशोक कुमार पंघाल निवासी लुटाणापूर्ण ने दर्ज मामले में बताया कि वह अपने मकान को बंद कर जयपुर में रहते है और मकान की देखभाल उसका बड़ा भाई दिनेश करता है, सुबह दिनेश की पत्नी ने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. जिसकी सूचना उनको मिली और शाम को वो सादुलपुर पहुंचकर मकान की जांच की तो मकान के कमरों और आलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ेंः राजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना

चोरों ने चांदी की पाजेब एक जोड़ी, सोने की चेन दो, पांच चांदी के सिक्के, सोने को मंगलसूत्र एक एलसीडी और रसोईघर के समस्त बर्तन चोरी कर फरार हो गए. वहीं लोगों का कहना है कि मोहल्ले का ही घीसाराम नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो वह घबरा गया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर अन्य चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की कार्रवाई करेंगे.

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर उपखंड के वार्ड संख्या 27 में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करके फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बंद मकान का ताला भी आरोपी के मकान से बरामद किया है.

चोरों ने एक बंद मकान के तोड़े ताले

बता दें कि थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि राजबाला पत्नी अशोक कुमार पंघाल निवासी लुटाणापूर्ण ने दर्ज मामले में बताया कि वह अपने मकान को बंद कर जयपुर में रहते है और मकान की देखभाल उसका बड़ा भाई दिनेश करता है, सुबह दिनेश की पत्नी ने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. जिसकी सूचना उनको मिली और शाम को वो सादुलपुर पहुंचकर मकान की जांच की तो मकान के कमरों और आलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ेंः राजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना

चोरों ने चांदी की पाजेब एक जोड़ी, सोने की चेन दो, पांच चांदी के सिक्के, सोने को मंगलसूत्र एक एलसीडी और रसोईघर के समस्त बर्तन चोरी कर फरार हो गए. वहीं लोगों का कहना है कि मोहल्ले का ही घीसाराम नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो वह घबरा गया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर अन्य चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की कार्रवाई करेंगे.

Intro:सादुलपुर.हिसार रोड़ के नजदीक वार्ड 27 में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात,बर्तन, कपड़े आदि चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है तथा बंद मकान का ताला भी आरोपी के मकान से बरामद किया है। पता चला है कि बंद मकान के बाहर का ताला तोड़कर आरोपी अपनी कोट की जेब में डालकर ले गया था। जिसके कारण वह पुलिस के हाथों चढ़ गया। चोरों ने मकान में रखे सामान को किसी वाहन में डालकर पार कर दिया। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि राजबाला पत्नी अशोक कुमार पंघाल निवासी लुटाणापूर्ण हाल निवासी सादुलपुर वार्ड 27 ने दर्ज मामले में बताया कि वह अपने मकान को बंद कर जयपुर में रहते है। तथा मकान की देखभाल उसका बड़ा भाई दिनेश करता है। सुबह दिनेश की पत्नी ने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सूचना उनको मिली तथा शाम को चार बजे जयपुर से सादुलपुर पहुंचकर मकान की जांच की तो मकान के कमरों और आलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।

Body:चोरों ने चांदी की पाजेब एक जोड़ी, सोने की चेन दो, पांच चांदी के सिक्के, सोने को मंगलसूत्र, कानो के टोपस एक जोड़ी सोने के, चांदी की बिछिया एक जोड़ी, बीस सलवार-सूट, तीन साड़ी, तीन विदेशी कम्बल, एक एलसीडी तथा रसोईघर के समस्त बर्तन चोरी कर फरार हो गये। तथा सामान को किसी वाहन में डालकर ले गये। घटना से पहले मोहल्ले का ही घीसाराम नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो वह घबरा गया एवं संतोशजनक जवाब नही दे सका। पुलिस ने आरोपित के घर से टूटा ताला भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित ने सामान को हिसार भेजना बताया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर अन्य चोरो को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Conclusion:बाईट-दिनेश, मकान मालिक का भाई
मकान मालिक के भाई दिनेश ने बताया कि यह मेरा बड़ा भाई का मकान है जो जयपुर में ट्रांसपोर्ट की नौकरी करता है उसकी पत्नी भी जयपुर रहती है तथा बच्चों को पढ़ाई करवा रही है। मकान के अंदर फिर और कोई नहीं रह रहा था। मुख्य गेट के लॉक लगा हुआ था। रात्रि को अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर कमरों में रखी सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना के बाद अपने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची है। हमे मोहल्ले में एक युवक पर शक था जो काफी दिनों से रेकी कर रहा था उसके बारे में पुलिस को बताया ओर मोके पर जाकर देखा तो उसकी जेब में हमारे घर का ताला मिला जो उसने रात को तोड़कर अपनी जेब में डाल लिया। मोके से उसके घर पर दो चोरी के मोबाइल भी मिले है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.