ETV Bharat / state

नौतपा के चौथे दिन तपा चूरू, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के करीब - Churu Latest News

थार का द्वार कहे जाने वाला चूरू अब तपने लगा है. नौतपा के चौथे दिन चूरू में तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया.

Fourth day of Nautapa,  Churu Weather Update
नौतपा के चौथे दिन तपा चूरू
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:40 AM IST

चूरू. थार का द्वार कहे जाने वाला चूरू अब तपने लगा है. चिलचिलाती धूप और आसमान से बरसती आग के बाद शहर भट्टी की तरह तपने लगा है. नौतपा के चौथे दिन भीषण गर्मी ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और तापमान यहां 47 डिग्री के करीब पहुंच गया.

नौतपा के चौथे दिन तपा चूरू

पढ़ें- अजमेर: नौतपा में अंडे का भाव हुआ तेज, कोरोना के बीच अंडे का ज्यादा सेवन कर रहे लोग

उगते दिन के साथ ही यहां भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है और बढ़ते दिन के साथ तापमान भी यहां बढ़त बना लेता है. सूर्य के तल्ख तेवरों के बाद यहां हालात ये है कि छतों पर रखी पानी की टंकी में पानी उबलने लगा है. साथ ही सड़कें भट्टी की तरह तपने लगी है.

लॉकडाउन के चलते शहर में वीरानी वैसे ही छाई है और बाकी बची कसर को भीषण गर्मी ने पूरा कर दिया है. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब दर्ज हुआ था और एक दिन में तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके बाद लोगो को घरों में कूलर पंखों के आगे भी राहत नहीं है.

गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे का यहां का तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. 11:30 यहां तापमान 42.4 डिग्री और 2:30 बजे 46.4 और शाम तक तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया.

चूरू. थार का द्वार कहे जाने वाला चूरू अब तपने लगा है. चिलचिलाती धूप और आसमान से बरसती आग के बाद शहर भट्टी की तरह तपने लगा है. नौतपा के चौथे दिन भीषण गर्मी ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और तापमान यहां 47 डिग्री के करीब पहुंच गया.

नौतपा के चौथे दिन तपा चूरू

पढ़ें- अजमेर: नौतपा में अंडे का भाव हुआ तेज, कोरोना के बीच अंडे का ज्यादा सेवन कर रहे लोग

उगते दिन के साथ ही यहां भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है और बढ़ते दिन के साथ तापमान भी यहां बढ़त बना लेता है. सूर्य के तल्ख तेवरों के बाद यहां हालात ये है कि छतों पर रखी पानी की टंकी में पानी उबलने लगा है. साथ ही सड़कें भट्टी की तरह तपने लगी है.

लॉकडाउन के चलते शहर में वीरानी वैसे ही छाई है और बाकी बची कसर को भीषण गर्मी ने पूरा कर दिया है. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब दर्ज हुआ था और एक दिन में तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके बाद लोगो को घरों में कूलर पंखों के आगे भी राहत नहीं है.

गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे का यहां का तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. 11:30 यहां तापमान 42.4 डिग्री और 2:30 बजे 46.4 और शाम तक तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.