चूरू. जिले के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में बुधवार (14 अगस्त) को कॉलेज के छात्र नेताओं ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान छात्र नेताओं ने छात्रओं से राखी बांधवाई. इनमें एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र नेता शामिल रहे. हालांकि लोगों ने इसके पीछे 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को कारण माना.
छात्र नेताओं ने कॉलेज की छात्राओं से राखी बंधवा कर और उन्हें चॉकलेट खिलाकर रक्षाबंधन मनाया. वहीं छात्र नेताओं ने इस कार्यक्रम को चुनाव से जोड़ने की बात को खारिज किया. छात्र नेताओं ने इस कार्यक्रम को कॉलेज का अच्छा माहौल करने की सोंच बताया. वहीं यह भी माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं वोटर्स को लुभाने का तरीका है.
अभी किसी भी संगठन ने प्रत्याशी नहीं किए तय
छात्र संघ चुनाव 27 अगस्त को है और अधिसूचना 19 अगस्त को जारी होगी. लेकिन अभी तक किसी भी छात्र संगठन ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. ऐसे में कॉलेज में काफी संख्या में छात्र नेता छात्रों से संपर्क कर रहे हैं.
पढ़ें. डूंगरपुर: 6 साल बाद वापस मिला, खोया हुआ बेटा
ईटीवी भारत से बात करते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक हरीश वर्मा कहते हैं कि कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं के बीच अच्छा माहौल बने और सभी एक दूसरे के साथ भाई- बहन की तरह व्यवहार करें. इसीलिए एबीवीपी की ओर से इस बार कॉलेजों में रक्षाबंधन से पहले बहनों के कक्षाओं में जाकर राखी बांधने और उनको मिठाई खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम का छात्र संघ चुनाव में वोटर्स को अपने पक्ष में करने का कोई लक्ष्य नहीं है.
वहीं एनएसयूआई के छात्र नेता देवव्रत मोगा का कहना है कि कॉलेज में अच्छा माहौल बने इसको लेकर छात्रों को राखी बांधी जा रही है. ताकि सभी कॉलेजों में छात्र एवं छात्राएं भाई- बहन की तरह रहें.