सरदारशहर (चूरू). नए साल के अवसर पर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. एक दिन पहले ही ईटीवी भारत ने दिखाया था, कि किस तरह 35 लाख की लागत से बना जिले का सबसे बड़ा रैन बसेरा राजनीति की भेंट चढ़ चुका है. डेढ़ साल पहले बनकर तैयार हुआ रैन बसेरे का ओछी राजनीति के चलते अभी तक शुभारंभ नहीं किया जा सका था. जिसके चलते यहां के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. ईटीवी भारत की खबर देख जिला कलेक्टर संदेश नायक ने तुरंत रैन बसेरे को चालू करवाने के निर्देश दिए और रैन बसेरे बिना किसी उद्घाटन के ही शुरू कर दिया गया.
रैन बसेरा शुरू होने से अब शहर के लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि यहां का तापमान लगातार जमाव बिंदु पर चल रहा है. शहर के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. बता दें, कि रेलवे स्टेशन पर बना यह रैन बसेरा चूरू जिले का सबसे बड़ा रैन बसेरा है.
पढ़ें. चूरूः भाजपा पार्षदों ने सदन से किया वाकआउट
सियासत की भेंट चढ़ चुके इस रैन बसेरे का किसी नेता से उद्घाटन करवाया जाना था. वहीं अब खबर चलने के बाद आनन-फानन में इस रैन बसेरे को शुरू करवा दिया गया है. नगरपालिका चेयरमैन सुषमा पिंचा ने बिना किसी उद्घाटन के ही अस्थाई रूप से रैन बसेरे को शुरू करवा दिया है.