चूरू. जिले में प्रवासी लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले में जो भी प्रवासी रेड जोन से आ रहे है, उन्हें जिला प्रशासन सीधे संस्थागत क्वॉरेंटाइन भेज रहा है. वहीं संदिग्ध लगने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रवासियों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल ले रही हैं. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 170 लोगों के सैंपल लिए गए है. जिनमें अधिकतर प्रवासी महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता से चूरू पहुंचे थे.
कंटेनमेंट जोन में सर्वे रहा जारी
मंगलवार को तीसरे दिन भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों का घर-घर सर्वे जारी रहा. इस दौरान चिकित्सा विभाग की 118 टीमों ने 4 हजार 364 घरों के 31 हजार 776 लोगों का सर्वे किया. इस पर बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी ने बताया कि सर्वे के लिए चूरू शहर को 4 जोन में विभाजित किया गया है. जिसमें डॉक्टर सुमन धानिया, डॉ. अरविंद तंवर, डॉक्टर अनीस कुरैशी और डॉक्टर इमरान गौरी को प्रभारी बनाया गया हैं.
ये पढ़ें- बीकानेर DIG जयनारायण ने किया चूरू का दौरा, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और कोविड-19 सेंटरों का लिया जायजा
उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की यह टीमें पूर्व में पाबंद किए गए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन की सख्ती से पालना के निर्देश देती है. इसी के साथ उल्लंघन नहीं करने की हिदायत भी दे रही हे. बता दें कि इस डोर-टू-डोर सर्वे में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलएचवी आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और चिकित्सा अधिकारी की टीम बनाई गई हैं.