ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0: चूरू पुलिस ने गौशाला में गायों को खिलाया गुड़

लॉकडाउन के दौरान चूरू पुलिस ना केवल कानून का पालन करवा रही है, बल्कि जरूरतमंद और असहायों के साथ-साथ बेजुबानों का भी ख्याल रख रही है. इस दौरान चूरू पुलिस ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया.

author img

By

Published : May 23, 2020, 10:24 AM IST

churu news, Churu Police, fed jaggery to cows
गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते पुलिसकर्मी

चूरू. लॉकडाउन में चूरू पुलिस ना केवल कानून का पालन करवा रही है, बल्कि जरूरतमंद और असहायों के साथ-साथ बेजुबानों का भी ख्याल रख रही है. कोरोना काल में ड्यूटी के साथ-साथ चूरू पुलिस एक और फर्ज अदा कर रही है, वो फर्ज है इंसानियत का. चूरू पुलिस की यह तस्वीर कॉफी सुंदर है, जिसमें पुलिस के जवान बीमार और असहाय गायों को गौशाला में गुड़ खिला रहे हैं.

गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते पुलिसकर्मी

इस दौरान पुलिस के प्रति ना केवल आमजन की धारणा बदली है, बल्कि पुलिस का वो मानवीय रूप भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के जवान ड्यूटी के साथ-साथ एक और फर्ज अदा कर रहे हैं. चूरू पुलिस ने ना केवल जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में राशन वितरण किया, बल्कि बेजुबानों का भी ख्याल रखा.

चूरू पुलिस के जवानों की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसमें पुलिस के जवान गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते नजर आ रहे हैं. पुलिस के इन जवानों की इस तस्वीर के मायने इसलिए भी खास हो जाते है, क्योकि इसी पुलिस के दामन पर कई बार ऐसे-ऐसे आरोप लगा दिए जाते है, जिसकी वह कसूरवार ही नहीं होती है.

कानून का पालन करवाने के लिए अक्सर हम इन्हें पुलिस के जवानों को सख्त रुख्त में देखते होंगे, लेकिन जो आज पुलिस हम देख रहे हैं. वह दयालु और करुणा से भरी और धर्म-कर्म में लीन हुई पुलिस है. जिला मुख्यालय की हनुमानगढ़ी गौशाला में असहाय गायों को पुलिस के यह जवान गुड़ खिला रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर

वहीं चूरू पुलिस की कप्तान तेजस्वनी गौतम ने एक अभियान भी चला रखा है. मेरा चूरू मेरा फर्ज अभियान के तहत चूरू पुलिस यह संदेश दे रही है कि ना ही तो मेरी गली में कोई बेवजह निकलेगा और ना ही मेरी गली में कोई भूखा सोएगा.

चूरू. लॉकडाउन में चूरू पुलिस ना केवल कानून का पालन करवा रही है, बल्कि जरूरतमंद और असहायों के साथ-साथ बेजुबानों का भी ख्याल रख रही है. कोरोना काल में ड्यूटी के साथ-साथ चूरू पुलिस एक और फर्ज अदा कर रही है, वो फर्ज है इंसानियत का. चूरू पुलिस की यह तस्वीर कॉफी सुंदर है, जिसमें पुलिस के जवान बीमार और असहाय गायों को गौशाला में गुड़ खिला रहे हैं.

गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते पुलिसकर्मी

इस दौरान पुलिस के प्रति ना केवल आमजन की धारणा बदली है, बल्कि पुलिस का वो मानवीय रूप भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के जवान ड्यूटी के साथ-साथ एक और फर्ज अदा कर रहे हैं. चूरू पुलिस ने ना केवल जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में राशन वितरण किया, बल्कि बेजुबानों का भी ख्याल रखा.

चूरू पुलिस के जवानों की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसमें पुलिस के जवान गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते नजर आ रहे हैं. पुलिस के इन जवानों की इस तस्वीर के मायने इसलिए भी खास हो जाते है, क्योकि इसी पुलिस के दामन पर कई बार ऐसे-ऐसे आरोप लगा दिए जाते है, जिसकी वह कसूरवार ही नहीं होती है.

कानून का पालन करवाने के लिए अक्सर हम इन्हें पुलिस के जवानों को सख्त रुख्त में देखते होंगे, लेकिन जो आज पुलिस हम देख रहे हैं. वह दयालु और करुणा से भरी और धर्म-कर्म में लीन हुई पुलिस है. जिला मुख्यालय की हनुमानगढ़ी गौशाला में असहाय गायों को पुलिस के यह जवान गुड़ खिला रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर

वहीं चूरू पुलिस की कप्तान तेजस्वनी गौतम ने एक अभियान भी चला रखा है. मेरा चूरू मेरा फर्ज अभियान के तहत चूरू पुलिस यह संदेश दे रही है कि ना ही तो मेरी गली में कोई बेवजह निकलेगा और ना ही मेरी गली में कोई भूखा सोएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.