ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर के गुर्गे, व्यापारी से मांगे थे 50 लाख - चूरू पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर के गुर्गे

चूरू पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर नेहरा के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. दोनों को डीएसटी टीम ने सोमवार रात राजगढ़ से दस्तयाब किया. दोनों के खिलाफ एक व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी का मामला दर्ज है.

Churu Police Catches Gangster Nehra Close Aides
चूरू पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर के गुर्गे
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 1:00 PM IST

चूरू. जिले के पंखा सर्किल स्थित एक व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में संपत नेहरा गैंग से जुड़े दो बदमाशों को डीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाल सतीश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों ने जेल में बैठे गैंगस्टर संपत नेहरा के इशारे पर सारी साजिश रची थी. जिसके मुताबिक उन्होंने शहर के पंखा सर्किल स्थित टाइल्स एंड सेनेट्री शोरूम संचालक से गन पॉइंट पर भारी रकम मांगी थी.

पुलिस ने ये भी बताया कि दोनों ने जेल में कैद संपत नेहरा से व्हाट्सएप कॉल पर बात करवाई थी. नेहरा ने वीडियो कॉल कर सेनेटरी व टाइल्स व्यापारी को धमकाया और 50 लाख रुपए की डिमांड रखी थी. उसने कहा था कि- अभी सिर्फ अपने गिरोह के सदस्यों को भेजा है अगली बार बात नहीं सीधे गोली चलेगी. इस दौरान पिस्टल की नोक पर गैंग के सदस्यों ने दुकान में लूटपाट भी की थी (Loot In Churu). उसी मामले में डीएसटी टीम ने अब गुलपुरा निवासी श्रवण जाट, लुद्दी झाबर निवासी मुकेश जाट को राजगढ़ से दस्तयाब किया है.

पढ़ें-Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट

बता दें कि नेहरा गैंग के गुर्गों की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमे गुर्गे जेल में बैठे गैंगस्टर से व्यापारी को बात करवा रहे हैं. गिरफ्तार श्रवण जाट और मुकेश जाट को पुलिस 120 बी में वारदात की साजिश रचने में शामिल मान रही है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले और 2 को अब पकड़ा है. इस तरह कुल 7 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बैठे गैंगस्टर संपत नेहरा को चूरू गिरफ्तार कर लाने की तैयारी की जा रही है. लुद्दी झाबर निवासी मुकेश जाट हार्डकोर क्रिमिनल माना जाता है जो राजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

चूरू. जिले के पंखा सर्किल स्थित एक व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में संपत नेहरा गैंग से जुड़े दो बदमाशों को डीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाल सतीश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों ने जेल में बैठे गैंगस्टर संपत नेहरा के इशारे पर सारी साजिश रची थी. जिसके मुताबिक उन्होंने शहर के पंखा सर्किल स्थित टाइल्स एंड सेनेट्री शोरूम संचालक से गन पॉइंट पर भारी रकम मांगी थी.

पुलिस ने ये भी बताया कि दोनों ने जेल में कैद संपत नेहरा से व्हाट्सएप कॉल पर बात करवाई थी. नेहरा ने वीडियो कॉल कर सेनेटरी व टाइल्स व्यापारी को धमकाया और 50 लाख रुपए की डिमांड रखी थी. उसने कहा था कि- अभी सिर्फ अपने गिरोह के सदस्यों को भेजा है अगली बार बात नहीं सीधे गोली चलेगी. इस दौरान पिस्टल की नोक पर गैंग के सदस्यों ने दुकान में लूटपाट भी की थी (Loot In Churu). उसी मामले में डीएसटी टीम ने अब गुलपुरा निवासी श्रवण जाट, लुद्दी झाबर निवासी मुकेश जाट को राजगढ़ से दस्तयाब किया है.

पढ़ें-Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट

बता दें कि नेहरा गैंग के गुर्गों की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमे गुर्गे जेल में बैठे गैंगस्टर से व्यापारी को बात करवा रहे हैं. गिरफ्तार श्रवण जाट और मुकेश जाट को पुलिस 120 बी में वारदात की साजिश रचने में शामिल मान रही है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले और 2 को अब पकड़ा है. इस तरह कुल 7 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बैठे गैंगस्टर संपत नेहरा को चूरू गिरफ्तार कर लाने की तैयारी की जा रही है. लुद्दी झाबर निवासी मुकेश जाट हार्डकोर क्रिमिनल माना जाता है जो राजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.