चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को कारवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर देवकरण उर्फ देवला को दूधवाखारा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने के सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, चोरी सहित जेल में मोबाइल फोन सप्लाई करने जैसे करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने हॉल ही में शहर की एक एजेंसी में बाइक की सर्विस करवाने गए युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और सरियों से ताबड़तोड़ वार कर उसके पैर तोड़ दिए थे, जिसका पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज करवाया था. उसी मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी देवकरण उर्फ देवला को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : अधिकारियों पर भड़के ओम बिरला, पूछा- जब सामने घर टूटा नजर आ रहा है तो मुआवजा देने में कैसी दिक्कत ?
बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर देवकरण उर्फ देवला ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 अगस्त को दिनदहाड़े शहर के वार्ड 32 निवासी सुभाष सैनी पर हमला किया था. सुभाष सैनी पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें साफ देखा गया कि गिरफ्तार आरोपी देवकरण उर्फ देवला ने अपने साथी हिस्ट्रीशीटर गंगाराम उर्फ गगला सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर सरियों से ताबड़तोड़ वार कर सुभाष सैनी को घायल किया था. इसका मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था.