ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की गिरफ्त में 2 ठग, देशभर में कई लोगों को लगा चुका है करोड़ों रुपए का चूना

चरू पुलिस ने लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी यूपी निवासी हैं. आरोपियों ने चूरू के युवक के साथ 95 लाख रुपए की ठगी की थी.

करोड़ों रुपए की ठगी, fraud of crores rupees
चूरू पुलिस की गिरफ्त में 2 ठग
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:59 PM IST

चूरू. पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर देशभर में कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले यूपी निवासी राहुल चौहान और शरद त्यागी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की. आरोपियो ने चूरू के सालासर निवासी युवक के साथ 95 लाख रुपए की ठगी की थी.

पढ़ेंः भरतपुरः गोपालगढ़ थानाधिकारी और रीडर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि मामले में गोरखपुर निवासी शशि शेखर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 95 लाख रुपए की ठगी का मामला सालासर निवासी नेमाराम ने साल 2020 में दर्ज करवाया था. जिसके बाद चूरू एसपी नारायण टोग्स ने सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था. थानाधिकारी ने बताया मामले में अब पुलिस की रडार पर ठग गिरोह का मुख्य आरोपी है.

चूरू पुलिस की गिरफ्त में 2 ठग

ऐसे लेता था झांसे में

सदर थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मुख्य निशाने पर इंश्योरेंस पॉलिसी धारक होते हैं. जिनकी इंश्योरेंस पॉलिसी एक या दो किश्त जमा करवाने के बाद बंद हो जाती हैं. ठग ऐसे ही पॉलिसी धारकों को पॉलिसी रिन्यू करवाने के नाम पर और ब्याज और किश्तों में छूट देने के नाम पर फंसाते थे. जिसके बाद ब्याज और किश्तों के छूट के लालच में आकर लोग इन आरोपियो के बताए अकाउंट में राशि जमा करा देते. इसके बाद आरोपी अपना सिम और अकाउंट बदल लेते हैं.

मिलीभगत की आशंका

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए है. पुलिस अब यह भी आशंका जता रही है कि कंपनी कर्मचारी गिरफ्तार हुए इन आरोपियों को लोगों का डेटा चुराकर देते थे.

पढ़ेंः डबल मर्डर की सूचना से फैली दहशत, मोहल्ले में रुतबा दिखाने के लिए झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के लैपटॉप में एक्सेल शीट में लोगों के डेटा मिले हैं. पॉलिसी धारकों के नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, किश्त कितनी जमा है और कितनी बकाया यह पूरी जानकारी बाकायदा एक्सल शीट में मिली है. जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों के सम्पर्क में इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी भी हैं.

चूरू. पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर देशभर में कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले यूपी निवासी राहुल चौहान और शरद त्यागी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की. आरोपियो ने चूरू के सालासर निवासी युवक के साथ 95 लाख रुपए की ठगी की थी.

पढ़ेंः भरतपुरः गोपालगढ़ थानाधिकारी और रीडर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि मामले में गोरखपुर निवासी शशि शेखर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 95 लाख रुपए की ठगी का मामला सालासर निवासी नेमाराम ने साल 2020 में दर्ज करवाया था. जिसके बाद चूरू एसपी नारायण टोग्स ने सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था. थानाधिकारी ने बताया मामले में अब पुलिस की रडार पर ठग गिरोह का मुख्य आरोपी है.

चूरू पुलिस की गिरफ्त में 2 ठग

ऐसे लेता था झांसे में

सदर थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मुख्य निशाने पर इंश्योरेंस पॉलिसी धारक होते हैं. जिनकी इंश्योरेंस पॉलिसी एक या दो किश्त जमा करवाने के बाद बंद हो जाती हैं. ठग ऐसे ही पॉलिसी धारकों को पॉलिसी रिन्यू करवाने के नाम पर और ब्याज और किश्तों में छूट देने के नाम पर फंसाते थे. जिसके बाद ब्याज और किश्तों के छूट के लालच में आकर लोग इन आरोपियो के बताए अकाउंट में राशि जमा करा देते. इसके बाद आरोपी अपना सिम और अकाउंट बदल लेते हैं.

मिलीभगत की आशंका

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए है. पुलिस अब यह भी आशंका जता रही है कि कंपनी कर्मचारी गिरफ्तार हुए इन आरोपियों को लोगों का डेटा चुराकर देते थे.

पढ़ेंः डबल मर्डर की सूचना से फैली दहशत, मोहल्ले में रुतबा दिखाने के लिए झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के लैपटॉप में एक्सेल शीट में लोगों के डेटा मिले हैं. पॉलिसी धारकों के नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, किश्त कितनी जमा है और कितनी बकाया यह पूरी जानकारी बाकायदा एक्सल शीट में मिली है. जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों के सम्पर्क में इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.