चूरू. जिले की रतननगर थाना पुलिस (Churu Police Action) ने शनिवार को एनएच 52 उंटवालिया चौराहे पर ट्रक में केलों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 20 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नशे की खेप मध्यप्रदेश से हरियाणा ले जाना बताया गया. एसपी दिगंत आनंद के आदेशानुसार जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया जा रहा है. इसके तहत एएसपी चूरू योगेन्द्र फौजदार के निर्देशन और सीओ सिटी ममता सारस्वत के सुपरविजन में रतननगर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी.
पढ़ें- Crime in Churu : 25 लाख रुपए की शराब जब्त, गुजरात ले जा रहे थे
रतननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार राणा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक चालक को संदेह के आधार पर रोका गया. पूछने पर चालक ने केले भरे हुए होना बताया. तलाशी लेने पर केले के नीचे छिपाया हुआ 4 क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. मामले में गगनदीप सिंह निवासी लांबा रतिया फतेहाबाद हरियाणा और बलविन्द्र सिंह निवासी फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. तनननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में हैड कांस्टेबल हरीदान, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कपिल, आनन्द, मुनेश, ओमप्रकाश व बनवारी टीम में शामिल रहे। कार्यवाही में हैड कांस्टेबल हरीदान का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम को एसपी सम्मानित करेंगे।