चूरू. नगर परिषद सभापति पायल सैनी इन दिनों गरीब महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित कर रही हैं. पायल सैनी ने कहा महामारी के दौर में महिलाओं को बारिश में महावारी के दौरान संक्रमण होने का खतरा रहता है. लॉकडाउन में गरीब महिलाएं सेनेटरी नैपकिन खरीदने में असक्षम हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्षदों की सहायता से आठ हजार सेनेटरी नैपकिन आगामी दिनों में वितरित किए जाएंगे.
कोरोना काल में इस वैश्विक महामारी के चलते आर्थिक मंदी और 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रही झुग्गी झोपड़ी की इन महिलाओं के लिए नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने सैनेट्री नैपकिन की उपलब्धता करवाई है. सभापति पायल सैनी ने कहा कि महामारी के इस दौर में महिलाओं को महावारी से होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए चूरू नगर परिषद गरीब और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली इन महिलाओं को आठ हजार सैनेट्री नैपकिन वितरण करेंगी. जिसके तहत पहले दौर में तीन हजार सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह वितरित महिला पार्षदों की सहायता से वितरित किए जाएंगे. पार्षद अपने इलाके की जरूरतमंद और वितरित खरीदने में असक्षम महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें यह वितरित वितरित करेंगी.
यह भी पढ़ें. चूरू: भारी बारिश में जर्जर हवेली गिरी, मलबे में दबने से युवक की मौत
इस दौरान सभापति पायल सैनी ने महिलाओं से कहा कि पहला सुख निरोगी काया की अवधारणा को अपने दैनिक जीवन में उतारते हुए खाने-पीने और रहने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए. साथ ही सैनी ने बताया कि सैनेट्री नैपकिन के इस्तेमाल से महिलाएं कई बीमारियों और संक्रमण से बच सकती हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में एक महिला ही दूसरी महिला की पीड़ा समझ सकती है और आप संवेदनशीलता दिखाते हुए महिलाओं की आवाज उठाएं.