चूरू. नवंबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले चूरू नगर परिषद के सभापति विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान शहर में कराए गए विकास कार्य गिनाए. सभापति ने दावा किया है कि उनके कार्यकाल में करीब 260 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं.
इस मौके पर सभापति ने भाजपा शासनकाल में हुए दूसरे विकास कार्यों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में जहां चूरु को मेडिकल कॉलेज और नेचर पार्क की सौगात मिली है. इसके साथ ही जिला खेल स्टेडियम में हुए विकास कार्यों को भी जानकारी दी. वहीं कॉन्फ्रेंस में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर खास चर्चा की गई और उसमें सुधार के उपाय जाने गए.
सभापति ने कहा, साढ़े 16 करोड़ से बनवाई सड़कें
प्रेस वार्ता के दौरान सभापति ने शहर में 260 करोड़ रुपए के हुए 20 कार्य गिनाए. इनमें जहां 16 करोड़ 70 लाख रुपए सड़क और नाली निर्माण पर खर्च किए गए. वहीं जोहरी सागर में बरसाती पानी की निकासी के लिए पांच करोड़ रुपए खर्च किए गए.
यह भी पढ़ें : कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद
इसी के साथ 10 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री की घोषणा से सड़कों का काम हुआ. वहीं 60 लाख की लागत से अंबेडकर भवन, 40 लाख से सार्वजनिक शौचालय बनाए गए. इसी तरह 114 करोड रुपए के सीवरेज कार्य हुए तो 6 करोड रुपए के ड्रेनेज कार्य. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान सभापति विजय शर्मा ने कहा कि पांच साल में शहर में 260 करोड रुपए के विकास कार्य हुए हैं.