ETV Bharat / state

Churu Girl Raped In Ahmedabad: युवती को बंधक बना अहमदाबाद में 6 दिनों तक रेप - Rape in Churu

चूरू के तारानगर थाना में एक रेप का मामला दर्ज किया गया है. केस 18 साल की एक युवती ने लिखवाया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में महिला समेत 3 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट (Churu Girl Raped In Ahmedabad) दर्ज कराई है.

Churu Girl Raped In Ahmedabad
चूरू में रेप का मामला दर्ज
author img

By

Published : May 27, 2022, 1:50 PM IST

चूरू. तारानगर थाना अंतर्गत एक गांव की 18 साल की युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज (Churu Girl Raped In Ahmedabad) मामला सामने आया है. 6 दिन तक रेप झेलने वाली लड़की ने परिजनों संग थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती ने एक महिला सहित 3 के खिलाफ़ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक उसे अगवा कर 6 दिन तक अहमदाबाद में ज्यादती का शिकार बनाया गया.

थाने में दर्ज मामले में 18 वर्षीय युवती ने बताया कि मुख्य आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा था और वो उसे बार बार मना कर रही थी. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि सरदारशहर तहसील के गांव फोगा के पवन शर्मा ने उसे फ़ोन कर शादी का दबाव बनाया. 19 मई को उसने फोन कर तारानगर बस स्टैंड पर बुलाया. आरोप है कि पवन ने उसे डरा धमकाकर सरदारशहर बुलाया और बहाने से कोल्ड ड्रिंक पिला दी. जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिला था.

पढ़ें-Rape Case in Churu : दो सगे भाइयों ने किया दुष्कर्म, नाबालिग बालिका ने खाया जहरीला पदार्थ...हालत गंभीर

लड़की ने बताया कि ड्रिंक लेते ही वो बेहोश हो गई. दूसरे दूसरे दिन 20 मई को उसे होश आया तो वह अहमदाबाद में थी. रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में पवन कुमार, चिराग और चिराग की पत्नी पूर्वी ने उसे बंधक बना (Churu Girl was kidnapped and Raped) लिया था. खुद को चारों ओर से घिरा देख युवती ने कमरे में बंद करने की वजह जाननी चाही तो उसे बताया गया कि उसकी शादी पवन के साथ हो गई है.

पीड़िता के मुताबिक 20 से 25 मई की रात तक उसकी इच्छा के खिलाफ धमकी देकर बलात्कार किया जाता रहा. युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसे बहला-फुसलाकर शादी के कागजातों पर भी जबरन साइन करवा लिया गया. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने पवन पर रेप का, चिराग और उसकी पत्नी पूर्वी पर अपराध में मदद करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले को हर एंगल से परखने में जुट गई है.

चूरू. तारानगर थाना अंतर्गत एक गांव की 18 साल की युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज (Churu Girl Raped In Ahmedabad) मामला सामने आया है. 6 दिन तक रेप झेलने वाली लड़की ने परिजनों संग थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती ने एक महिला सहित 3 के खिलाफ़ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक उसे अगवा कर 6 दिन तक अहमदाबाद में ज्यादती का शिकार बनाया गया.

थाने में दर्ज मामले में 18 वर्षीय युवती ने बताया कि मुख्य आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा था और वो उसे बार बार मना कर रही थी. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि सरदारशहर तहसील के गांव फोगा के पवन शर्मा ने उसे फ़ोन कर शादी का दबाव बनाया. 19 मई को उसने फोन कर तारानगर बस स्टैंड पर बुलाया. आरोप है कि पवन ने उसे डरा धमकाकर सरदारशहर बुलाया और बहाने से कोल्ड ड्रिंक पिला दी. जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिला था.

पढ़ें-Rape Case in Churu : दो सगे भाइयों ने किया दुष्कर्म, नाबालिग बालिका ने खाया जहरीला पदार्थ...हालत गंभीर

लड़की ने बताया कि ड्रिंक लेते ही वो बेहोश हो गई. दूसरे दूसरे दिन 20 मई को उसे होश आया तो वह अहमदाबाद में थी. रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में पवन कुमार, चिराग और चिराग की पत्नी पूर्वी ने उसे बंधक बना (Churu Girl was kidnapped and Raped) लिया था. खुद को चारों ओर से घिरा देख युवती ने कमरे में बंद करने की वजह जाननी चाही तो उसे बताया गया कि उसकी शादी पवन के साथ हो गई है.

पीड़िता के मुताबिक 20 से 25 मई की रात तक उसकी इच्छा के खिलाफ धमकी देकर बलात्कार किया जाता रहा. युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसे बहला-फुसलाकर शादी के कागजातों पर भी जबरन साइन करवा लिया गया. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने पवन पर रेप का, चिराग और उसकी पत्नी पूर्वी पर अपराध में मदद करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले को हर एंगल से परखने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.