चूरू. जिले में बुधवार को कोरोना के 180 नए मामले (Churu Corona Update) सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. बुधवार को आए रिपोर्ट में जिले में एक साल के चार बच्चे शामिल हैं. इनमें दो बालक और दो बालिकाएं है. वहीं, रोज आ रहे नए मामले को देखकर अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. बुधवार को आए पॉजिटिव रोगियों में 69 महिलाएं और 111 पुरुष शामिल है.
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने बताया कि मंगलवार को जिले में 1147 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 927 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पुकार ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों में 16 लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण हैं. इसके अलावा शेष रोगियों में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में चूरू ब्लॉक के 40, सरदारशहर ब्लॉक के 10, तारानगर ब्लॉक के 24, रतनगढ़ ब्लॉक के 30, सुजानगढ़ ब्लॉक के 19, बीदासर के 41, राजगढ़ के 13 लोग पॉजिटिव हैं. इसके अलावा तीन लोग दूसरे जिलों के हैं.
पढ़ें- 1 year Old Corona Positive in Churu: 13 साल से कम उम्र के 11 बच्चे भी मिले कोरोना संक्रमित
बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के 44, 19 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के 74 और 41 से अधिक आयु वर्ग के 62 जने संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिव रोगियों में राजगढ़ ब्लॉक का 81 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना की चपेट में आ गया है. डॉ. भाटी ने बताया कि पॉजीटीव रोगियों में 13 वर्ष से कम आयु के 26 बच्चे संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रोगियों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. ब्लॉक की टीमें पॉजिटिव रोगियों को घर तक दवाई पहुंचा रहे हैं.