चूरू. जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में की गई.
बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इस मौके पर जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में सदर थाना भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के प्रस्ताव भी तैयार करवाएं, ताकि इस योजना में इनकी स्वीकृति जारी हो सकें. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एक करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए हैं.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें रोजगार परक गतिविधियों के लिए प्रेरित कर राजीविका अंतर्गत महिलाओं के समूह बनाकर उनकी आय बढ़ाने वाली गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में कक्षा कक्ष और शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य केंद्रों में लेबर रूम, रोगी वार्ड, लैब, एमओ निवास, पैरामेडिकल आवास, ऑपरेशन थिएटर आदि के प्रस्ताव शामिल है.