ETV Bharat / state

ग्रीन से ऑरेंज जोन में आया चूरू, 26 दिन बाद मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव - two new corona positive in churu

चूरू में 26 दिन बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. ग्रीन जोन होने के चलते जिले को जो छूट मिली थी अब उनमें कमी की जा रही है. दोनों पॉजिटिव मरीज चूरू शहर के वार्ड 7 और 12 के बताए जा रहे हैं. ये दोनों पॉजिटिव व्यक्ति हाल ही में सूरत से लौटे हैं.

ग्रीन जोन से ऑरेंज में आया चूरू, Churu came from green zone to orange
चूरू में दो नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:49 AM IST

चूरू. जिले में 26 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमित दो व्यक्ति मिलने से जिला ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है. प्रशासन ने रात को ही कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के वार्ड 9, 12 और आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. इन दोनों वार्डों और आसपास के इलाकों में जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खोली जा सकेंगी.

ग्रीन जोन से ऑरेंज में आया चूरू

दो मरीज मिलने से अब शहर में ग्रीन जोन में मिलने वाली छूट कम हो जाएगी. शहर में ऑटो और बस संचालित नहीं हो सकेगी. चूरू शहर में वही छूट मिल सकेगी, जो कोविड 19 के ऑरेंज जोन में मिलती है. शहर में गारमेंट, सैलून, मिठाई और हार्डवेयर की दुकानें भी बंद हो सकती हैं. हालांकि, फिलहाल पूरे शहर में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. केवल प्रभावित शेत्र में ही कर्फ्यू रहेगा. इस इलाकें को सील भी किया जाएगा.

पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर

23 लोगों के सैंपल लिए

कोविड-19 संक्रमित दोनों मरीज 6 मई को सूरत से चूरू आए थे. 7 मई को इन दोनों के सैंपल लिए गए थे. अब इन दोनों के पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार रात को ही इनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. दोनों पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए संभावित 23 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

सामुदायिक संक्रमण का खतरा

दो पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से चूरू में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि यह दो रोगी जिन दो बसों में सवार होकर सूरत से चूरू आए थे, उन दोनों बसों में 32 लोग और भी सवार थे. ऐसे में इन लोगों के संपर्क में आए लोगों में भी कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

प्रशासन होगा और सतर्क

चूरू में दो कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन और होगा. खासकर जिले में देश के दूसरे राज्यों से आ रहे श्रमिकों को लेकर चिकित्सा विभाग सैंपल की संख्या बढ़ा सकता है. वहीं, संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की जगह क्वॉरेंटाइन भी किया जा सकता है.

पढ़ें- सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के

चिकित्सा विभाग ने चार जोन में बांटा शहर

चूरू में चिकित्सा विभाग शहर को चार जोन में बांटकर सैंपल ले रहा है. शहर में गढ़ पीएचसी, अग्रसेन नगर पीएचसी, डाबला पीएचसी और डीबी अस्पताल में सैंपलिंग की जा रही है. खासकर प्रवासियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है.

चूरू. जिले में 26 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमित दो व्यक्ति मिलने से जिला ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है. प्रशासन ने रात को ही कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के वार्ड 9, 12 और आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. इन दोनों वार्डों और आसपास के इलाकों में जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खोली जा सकेंगी.

ग्रीन जोन से ऑरेंज में आया चूरू

दो मरीज मिलने से अब शहर में ग्रीन जोन में मिलने वाली छूट कम हो जाएगी. शहर में ऑटो और बस संचालित नहीं हो सकेगी. चूरू शहर में वही छूट मिल सकेगी, जो कोविड 19 के ऑरेंज जोन में मिलती है. शहर में गारमेंट, सैलून, मिठाई और हार्डवेयर की दुकानें भी बंद हो सकती हैं. हालांकि, फिलहाल पूरे शहर में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. केवल प्रभावित शेत्र में ही कर्फ्यू रहेगा. इस इलाकें को सील भी किया जाएगा.

पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर

23 लोगों के सैंपल लिए

कोविड-19 संक्रमित दोनों मरीज 6 मई को सूरत से चूरू आए थे. 7 मई को इन दोनों के सैंपल लिए गए थे. अब इन दोनों के पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार रात को ही इनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. दोनों पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए संभावित 23 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

सामुदायिक संक्रमण का खतरा

दो पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से चूरू में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि यह दो रोगी जिन दो बसों में सवार होकर सूरत से चूरू आए थे, उन दोनों बसों में 32 लोग और भी सवार थे. ऐसे में इन लोगों के संपर्क में आए लोगों में भी कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

प्रशासन होगा और सतर्क

चूरू में दो कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन और होगा. खासकर जिले में देश के दूसरे राज्यों से आ रहे श्रमिकों को लेकर चिकित्सा विभाग सैंपल की संख्या बढ़ा सकता है. वहीं, संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की जगह क्वॉरेंटाइन भी किया जा सकता है.

पढ़ें- सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के

चिकित्सा विभाग ने चार जोन में बांटा शहर

चूरू में चिकित्सा विभाग शहर को चार जोन में बांटकर सैंपल ले रहा है. शहर में गढ़ पीएचसी, अग्रसेन नगर पीएचसी, डाबला पीएचसी और डीबी अस्पताल में सैंपलिंग की जा रही है. खासकर प्रवासियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.