चूरू. प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने दृष्टि पत्र जारी किया. बता दें कि यह दृष्टि पत्र उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत ने जारी किया है.
वहीं इस दृष्टि पत्र में भाजपा ने जहां केंद्र की मोदी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया है. वहीं राज्य सरकार की खामियां भी गिनाई है. खासतौर पर टोल टैक्स फिर से शुरू करने और कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की गई है.
पढ़ेंः बेटे को छुड़ाने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, दिल्ली पुलिस के ASI समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने एक दृष्टि पत्र जारी किया है. यह दृष्टि पत्र प्रदेश में एक साथ छह स्थानों से जारी किए गए है. इस दृष्टि पत्र में 44 बिंदुओं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय का चुनाव लड़ेगी. बता दें कि भाजपा नगर निकाय चुनाव में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व स्वच्छता के विषय पर चुनाव मैदान में उतरेगी.
दृष्टि पत्र में किए गए प्रमुख वादे
- 1. नगरीय क्षेत्र में अनेक पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे.
- 2. निकाय में अस्थाई ठेले खोमचे के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था रहेगी.
- 3. सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था की जाएगी.
- 4.स्वच्छता अभियान के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व डोर टू डोर कचरा संग्रहण को बेहतर बनाया जाएगा.
- 5. सीवरेज व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा.
- 6. स्मार्ट सिटी योजना पर अधिक त्वरित कार्य किए जाएंगे.