चूरू. जिला मुख्यालय के रामनगर तिराहे के पास एनएच 52 पर हुए सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.
यह हादसा उस उक्त हुआ जब बाइक सवार दोनों श्रद्धालु सालासर बालाजी के दर्शन कर अपने गांव न्यागल बड़ी लौट रहे थे. अचानक रामनगर तिराहे के पास रेल्वे ओवरब्रिज पर बाइक असंतुलित होकर आरओबी की दीवार से टकरा गई.
पढ़ेंः स्कूल में दूषित पानी पीने से 40 बच्चों की तबीयत खराब
हादसा इतना भीषण था कि बाइक के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि घायल श्रद्धालु का प्राथमिक उपचार किया गया.
शराबी युवक ने अस्पताल में मचाया उत्पात
चुरू जिले के राजकीय भरतिया अस्पताल में एक युवक शराब के नशे में झूमते हुए महिला वार्ड में पहुंच गया. जहां शराबी ने महिलाओं और अस्पताल में भर्ती युवतियों के सामने दवाइयां देने का नाटक करने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शराबी युवक के पुलिस के हवाले कर दिया. थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 8 का 31 वर्षीय आबिद तेली शराब के नशे में धुत था जिससे पूछताछ कि जा रही है.