चूरू. जिले के एनएच 52 पर मंगलवार को भीषण हादसे में तीन महिला और दो बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि एक महिला का एक हाथ ही शरीर से अलग हो गया. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक महिला को गम्भीर हालत में हाई सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर अस्पताल पहुची दूधवाखारा थाना पुलिस ने घायलों से हादसे की जानकारी ली और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, 32 वाहन खाक
जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब खींवसर से बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार 12 महिला, पुरुष सहित दो बच्चे भी सवार थे. सभी 14 लोग हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. तभी चूरू राजगढ़ रोड पर सिरसला गांव के पास बोलेरो कैम्पर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भीषण था कि बोलेरों के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि इसके बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे की जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
हादसे में घायल हुए एक महिला की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है जिसका हाथ कट चुका है. जानकारी अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग मजदूरी करते हैं और आज भी यह सभी काम की तलाश में हिमाचल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.