चूरू. एसीबी की टीम ने होटल संचालक से 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया (Churu ACB arrested official for taking bribe) है. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मंगलवार को झुंझुनूं में यह कार्रवाई की. आरोप है कि अधिकारी ने होटल रिकॉर्ड में गड़बड़ी बता भविष्य में ध्यान रखने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी श्याम सिंह ने शिकायत की थी. उसने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार जाट ने 11 मार्च को उसके होटल का निरीक्षण किया था. इस दौरान होटल में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन संबंधी रिकॉर्ड का अवलोकन किया. आरोपी ने पूर्व की वसूल राशि नहीं निकालने व भविष्य में उसका ध्यान रखने की ऐवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
पढ़ें: भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई : नगरपालिका का ईओ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते चढ़ा ACB के हत्थे
15 मार्च को सत्यापन के दौरान आरोपी 25 हजार रुपए लेने पर सहमत हो गया. उसने मंगलवार को परिवादी को रिश्वत राशि देने के लिए एक होटल में बुलाया. राशि लेने पर इशारा मिलते ही टीम के सदस्यों ने संदीप कुमार को दबोच लिया. कार्रवाई करने वाली टीम में उपाधीक्षक एसीबी चूरू शब्बीर खान, एएसआई गिरधारी सिंह, एचसी नरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, राकेश मीणा, रिपेन्द्र सिंह, दीपेश कुमार, श्रवण कुमार सहित कांस्टेबल प्रमोद पूनिया आदि शामिल रहे.