ETV Bharat / state

चूरूः अपनी मकान मालकिन के कहने पर महिला ने चुराया था बच्चा, देवरानी की भरनी थी गोद - चूरू बच्चा चोरी

कुछ दिन पहले चूरू के राजकीय अस्पताल से चोरी हुए बच्चे के मामलें में नया खुलासा हुआ है. जिसके आधार पर जिस महिला ने बच्चा चुराया था. उसने अंजू नाम की महिला के कहने पर ऐसा किया था, क्योंकि महिला की देवरानी को बच्चा नहीं है. पुलिस ने अंजू को गिरफ्तार कर लिया है.

चूरू की खबर  churu news  चूरू बच्चा चोरी  Churu child theft case
मकान मालकिन के कहने पर महिला ने चुराया था बच्चा
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:01 PM IST

चूरू. जिले के राजकीय अस्पताल से 20 जुलाई को चार दिन के नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस की 5 टीम ने 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार नवजात को ढूंढ ही निकाला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया था.

मकान मालकिन के कहने पर महिला ने चुराया था बच्चा

यह महिला आशा सहयोगिनी है. जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसी ने बच्चे को चुराया था, लेकिन वहीं इस मामले में एक नया खुलासा भी हुआ है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अंजू अग्रवाल नाम की महिला के घर किराए पर रहती है. अंजू अग्रवाल ने ही उससे बच्चा चोरी कर के अस्पताल से लाने को कहा था, क्योंकि महिला की देवरानी को कोई बच्चा नहीं था.

पढ़ेंः 4 दिन का बच्चा और 5 थानों की पुलिस...13 घंटे के भीतर मां से मिलवाया

आशा सहयोगिनी सुनिता भाटी के अनुसार उसका अस्पतालों में आना जाना लगा रहता है. जिस वजह अंजू ने उससे यह करने को कहा. सुनिता के बयान के बाद पुलिस ने अंजू अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार महिला को कोर्ट में जल्द पेश करेगी.

चूरू. जिले के राजकीय अस्पताल से 20 जुलाई को चार दिन के नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस की 5 टीम ने 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार नवजात को ढूंढ ही निकाला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया था.

मकान मालकिन के कहने पर महिला ने चुराया था बच्चा

यह महिला आशा सहयोगिनी है. जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसी ने बच्चे को चुराया था, लेकिन वहीं इस मामले में एक नया खुलासा भी हुआ है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अंजू अग्रवाल नाम की महिला के घर किराए पर रहती है. अंजू अग्रवाल ने ही उससे बच्चा चोरी कर के अस्पताल से लाने को कहा था, क्योंकि महिला की देवरानी को कोई बच्चा नहीं था.

पढ़ेंः 4 दिन का बच्चा और 5 थानों की पुलिस...13 घंटे के भीतर मां से मिलवाया

आशा सहयोगिनी सुनिता भाटी के अनुसार उसका अस्पतालों में आना जाना लगा रहता है. जिस वजह अंजू ने उससे यह करने को कहा. सुनिता के बयान के बाद पुलिस ने अंजू अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार महिला को कोर्ट में जल्द पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.